जान्हवी कपूर ने अपनी पहली फिल्म से ही ये प्रूव कर दिया था कि वो अपनी एक्टिंग और करियर को लेकर किसी से कॉम्पिटीशन में नहीं हैं और वो अपने लिए ग्लैमर इंडस्ट्री में एक अलग रास्ता बनाने के लिए तैयार हैं। बहुत कम सेलेब्स, खासतौर से स्टार किड्स ऐसे होते हैं जो पहली फिल्म से ही अलग तरह की फिल्में चुनते हैं। लेकिन जान्हवी के पास ऐसी ही फिल्में हैं। चाहें उनकी फिल्में धड़क, गुंजन सक्सेना, मिली हो या फिर हालिया रिलीज फिल्म बवाल, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से काफी सराहना मिली है।
कुछ दिनों पहले ‘जान्हवी सुप्रेमेसी’ नामक एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें जान्हवी की फिल्म बवाल से निशा और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से शशि के दृश्य दिखाए गए हैं। वीडियो में, दोनों फिल्मों के सीन्स में निशा और शशि के बीच की समानताएं दिखाई गई हैं जैसे कि दोनों खिड़कियों से कैसे देखते हैं, रोते हैं, चलते हैं, आदि। वीडियो एक संदेश के साथ शुरू होता है “शशि ने निशा से प्यार किया होता।”
अब जान्हवी कपूर ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है। उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है,”झूठ नहीं बोलूंगी, इसने मुझे रुला दिया… हमेशा मेरा साथ देने और मेरी मां को गौरवान्वित करने की कोशिश करते रहने के लिए मुझे समर्थन और प्यार देने के लिए आप लोगों को बहुत-बहुत प्यार।”

बता दें, श्रीदेवी का साल 2018 के फरवरी में अचानक बाथटब में स्लिप होकर डूबने की वजह से निधन हो गया था। ये हादसा दुबई में हुआ था और जान्हवी उस वक्त देश में अपनी फिल्म धड़क की शूटिंग कर रही थी। एक्ट्रेस ने कई मौकों पर कहा है कि वो अपनी मां को काफी मिस करती हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स