जान्हवी कपूर अपने फैशनेबल लुक्स से हमेशा इंप्रेस करती आई हैं। हाई स्लिट शिमरी ड्रेस हो या फिर क्लासिक ब्लैक गाउन, जान्हवी हर आउटफिट को पूरे ग्लैमर के साथ कैरी करती हैं। एक्ट्रेस के आउटफिट के साथ-साथ उनका मेकअप भी ध्यान खींचने वाला होता है। हाल ही में एक मीडिया ग्रुप के इवेंट में जान्हवी का लुक देखने लायक था और एक्ट्रेस का आउटफिट और मेकअप दोनों ही ऑन पॉइंट थे। जान्हवी ने अपने सोशल अकाउंट पर भी इस इवेंट के अपने लुक को शेयर किया है।
तस्वीर में जान्हवी ने ब्लैक कट आुउट गाउन पहन रखा है जिसमें हाई स्लिट और प्लंजिंग नेकलाइन है जो इसे बोल़्ड टच दे रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ एमराल्ड नेकलेस और डायमंड रिंग्स स्टाइल किए हैं।
जान्हवी ने इस ब्लैक ड्रेस के साथ अपना मेकअप बहुत परफेक्ट रखा है। एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को ओवर द टॉप न होने देकर सॉफ्ट रखा है। एक्ट्रेस ने फ्लॉलेस बेस, पिंक टोन में हाइलाइटेड चीक्स और पिंक लिप्स यूज किए हैं। अपने इस स्टनिंग पार्टी रेडी लुक को कंप्लीट करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी आंखों के लिए भी सॉफ्ट स्मोकी आईज, लंबे लैशेज और कोल रिम्ड लोअर लैश लाइन रखा था।
जान्हवी की तरह ब्लैक आउटफिट के साथ बैलेंस मेकअप से आप गॉर्जियस लुक तो पाएंगी, लेकिन मेकअप इतना सॉफ्ट होगा कि पास से कभी भी फेस हेवी या ओवर मेकअप किया हुआ नहीं देगा। इस तरह का मेकअप हर तरह के ब्राइट आउटफिट के साथ रिक्रिएट किया जा सकता है।
एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ फ्रेंच ट्विस्टेड बन बनाया था और फेस के पास कुछ लटों को लहराने दिया था।