महेश भट्ट ने जब फिल्म “जलेबी द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ लव” का पोस्टर रिलीज किया तो इसके बाद से ही इस पोस्टर ने इंटरनेट की दुनिया में खलबली मचा दी। फिल्म के पोस्टर में एक लड़की ट्रेन के स्लीपर कम्पार्ट्मेंट की इमरजेंसी विंडो से बाहर लटककर नीचे खड़े लड़के को किस करती नजर आ रही है और ट्रेन की खिड़की से झांकते लोग उन्हें देख रहे हैं। ये पोस्टर रिलीज होते ही ट्रोलर्स की नजर में आ गया और सोशल मीडिया पर इस पोस्टर का जमकर मज़ाक बनाया जाने लगा। आपको बता दें कि फिल्म “जलेबी द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ लव” में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ नए एक्टर वरुण मित्रा डेब्यू करने जा रहे हैं। पहली ही फिल्म में इस कदर ट्रोल होना वरुण मित्रा के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
सोशल मीडिया में उड़ रही खिल्ली
फेसबुक, ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक यूजर्स इस फिल्म के पोस्टर की खिल्ली उड़ा रहे हैं। ये मीम्स इतनी मजेदार हैं कि इन्हें देखते ही किसी की भी हंसी छूट पड़ेगी। आप भी देखिए ये मजेदार मीम्स।
Every engineering student life story!
Bc life nikal gai crush gf karte karte hame to chai se mohobbat ho gai!😋 #Jalebi pic.twitter.com/pOcXmOamGV— Certified Mind Blower (@thesd14) September 4, 2018
Expections Vs Reality #JalebiPoster pic.twitter.com/0V87Sq64zX
— Das Capital (@niravuparambil) September 3, 2018
New way of opposing the #SCSTAct . #JalebiPoster #jalebi pic.twitter.com/STwIp0d6hx
— Yogendra Devraj Singh (@its_Yogendra) September 3, 2018
Summary of 2019 election#JalebiPoster pic.twitter.com/LjmbKPJjjJ
— Badal Mandal (@yeabadal) September 3, 2018
This scenario 😂 pic.twitter.com/K06FbFDVWd
— Mysterious👑 (@iamrjstark) September 3, 2018
Fixed it pic.twitter.com/nvHHkVPVeb
— Footballer Santa (@Secret_Saanta) September 3, 2018
महेश भट्ट ने ट्वीट किया पोस्टर
महेश भट्ट ने इस पोस्टर को जन्माष्टमी के दिन अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस पल-पल बदलती दुनिया में पुरानी कहानियां तो खत्म हो रही हैं लेकिन उनकी जगह कोई नई कहानी उभर कर नहीं आ रही। ऐसे में इन कहानियों की जगह लेने के लिए आई है एक नई कहानी जिसका प्यार कभी खत्म नहीं होगा।’
In this changing shifting world where the old stories have collapsed and no new story has yet emerged to replace them comes a story of everlasting love. Here is the #JalebiPoster. @sonymusicindia @Viacom18Movies @VisheshFilms pic.twitter.com/ZOfAR8UeR0
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) September 3, 2018
पोस्टर को बताया जा रहा कॉपी
फिल्म के पोस्टर को कोरियन वॉर के समय ली गई एक तस्वीर की कॉपी बताया जा रहा है। दरअसल ये 6 सितम्बर 1950 का फोटो है जब एक सैनिक कोरियन वॉर में हिस्सा लेने जा रहा था और बाहर उसकी पत्नी उसे सीऑफ करने आई थी। इस फोटो में भी सैनिक ट्रेन की खिड़की से उल्टा लटककर अपनी पत्नी को गुडबाय किस कर रहा है। फोटो 7 सितम्बर को लॉस एंजिल्स टाइम्स में छपा था जो उस समय काफी ज्यादा चर्चित भी हुआ था। फिल्म के पोस्टर में इसे थोड़ा सा बदलते हुए लड़की को विंडो पर उल्टा लटका दिया गया है और लड़का नीचे खड़े होकर उसे किस कर रहा है।
टॉलीवुड फिल्म में भी ऐसा ही पोस्टर
एक ट्विटर यूज़र ने तो इस पोस्टर को टॉलीवूड मूवी की कॉपी करार दिया है। फर्क बस इतना है कि इस पोस्टर में लड़का बस की खिड़की से बाहर निकल कर लड़की को किस कर रहा है और फिल्म “जलेबी” के पोस्टर में ट्रेन दिखाई गई है।
Have seen a similar style of poster in one Tollywood movie as well.
Here is a Train and there it is a Bus .
Anyways , All the best for the whole team of #Jalebi pic.twitter.com/ziCnAZRtjB— 𝐒𝐮𝐤𝐞𝐬𝐡 𝐏𝐨𝐭𝐥𝐚 🌐 (@OfficialSukesh) September 3, 2018
इस फिल्म के उड़ रहे जबरदस्त मजाक को देखकर तो यही लगता है कि अब अनुष्का शर्मा को चैन की सांस ले लेनी चाहिए क्योंकि ट्रोलर्स को अब नया शिकार मिल चुका है।
इमेज सोर्सः twitter, Instagram
ये भी पढ़ें
सुई धागा ही नहीं अनुष्का शर्मा के ये 6 लुक्स भी हो चुके हैं काफी फेमस
#OMG: हैक हुआ कृति सेनन का इंस्टाग्राम अकाउंट, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर फैंस से की ये अपील
कुमकुम भाग्य की ‘प्रज्ञा’ सृति झा ने शेयर की स्कूल ड्रेस में फोटो, कहा, “ज़िन्दगी से बेखबर थी तब…”
कुमकुम भाग्य की ‘प्रज्ञा’ सृति झा बिना मेकअप दिखती हैं और भी ज्यादा खूबसूरत, देखिए तस्वीरें