बॉलीवुड के चहेते जग्गू दादा उर्फ जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के सबसे दिग्गज और पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। 250 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा, वो अपनी जिंदा दिली और मजाकिया हरकतों, एर्नजेटिक कुकिंग स्टाइल, अपनी बेहतरीन स्वादिष्ट रेसिपी को शेयर करने के अलावा अपनी दिलचस्प इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए भी जाने जाते हैं।

ये क्या बोल गए जैकी श्रॉफ?
हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए, जैकी श्रॉफ ने अपना एक वीडियो अपलोड किया है, जिससे फैंस हैरान भी रह गये और साथ ही उन्हें बेहद उत्सुक कर दिया है। क्योंकि इस वीडियो में जग्गू दादा पता नहीं ऐसी कौन-सी भाषा बोलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे खुद गूगल भी पहचान नहीं सकता है। जैकी श्रॉफ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “मेरे पास आप लोगों के साथ शेयर करने के लिए कुछ अजीब ख़बरें हैं!”
क्या है इस वीडियो का राज
बता दें, अबतक ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है क्योंकि असलीयत में लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि यह किस बारे में है। हमें तो लगता है कि ये जग्गू दादा की सोची-समझी एक शरारत है? या फिर हो सकता है कि ये वीडियो गलती से अपलोड हुआ हो और इसमें ऑडियो ग्लिच आ गया हो।
ज्यादातर लोगों को लग रहा है कि ये वीडियो प्रैंक है और जग्गू दादा अपने मजकिया अंदाज में फैंस को गुदगुदा रहे हैं। तभी तो उन्होंने अभी तक ये वीडियो को हटाया नहीं है। हमें तो लगा है कि जैकी श्रॉफ के इस सीक्रेट प्रैंक वाले वीडियो के पीछे के मोटिव जानने के लिए फैंस को थोड़ा सब्र रखने की जरूरत है, तभी इसकी सच्चाई का पता लग पायेगा।
कुछ ऐसे हैं फैन के रिएक्शन
इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ फैंस ने आश्चर्य जताते हुए लिखा है, “क्या वीडियो में कुछ गड़बड़ी है या मैं समझ नहीं पा रहा हूं?” एक अन्य ने पूछा, “क्या जग्गू दादा हमारे साथ मज़ाक कर रहे हैं?” जबकि बहुत से लोग तो कंफ्यूज हैं।
जाहिर है, लोग खुश होने के साथ-साथ कंफ्यूज भी हैं। वैसे आपको क्या लगता है यह सब किस बारे में है?
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स