ADVERTISEMENT
home / Friends and BFFs

ये तो होता ही है जब आपकी Bestie को Boyfriend मिल जाए!!

अच्छा जी! तो आपकी बेस्ट फ्रेंड को उसका Guy मिल गया..और वो एक सीरियस रिलेशनशिप में आ गयी। आप उसके लिए खुश होना चाहती हैं पर खुश नहीं हैँ, है न? आप उससे बहुत प्यार करती हैं लेकिन उसकी इस खुशी में पूरी तरह खुश नहीं हो पा रहीं…. हमें पता है..क्योंकि हम जानते हैं क्या होता है तब, जब आपकी बेस्टी को उसका बॉयफ्रेंड मिल जाता है।

1. शुरूआत में सब कुछ काफी exciting होता है। उन दोनों की पूरी कहानी सुनना और ये जानना कि उसने आपकी बेस्टी से क्या कहा और उसके लिए क्या किया। Wow! (मुझे पूरी बात जाननी है! 😉 )

when-your-bestie-gets-a-boyfriend-1

2. Well, थोड़े टाइम बाद आपका इंट्रेस्ट कम होता है और ये सब बोरिंग लगने लगता है। (वो आपको 400 बार ये बता चुकी होती है कि उसका बॉयफ्रेंड कितनाााा Cute है..Uff! enough!)

ADVERTISEMENT

when-your-bestie-gets-a-boyfriend-2

3. “वो ये खाता है, ये पीता है, ऐसा करता, वैसा करता है” अब तो हद ही हो गई यार.. इतनी इंफॉर्मेशन का मैं क्या करूंगी!

when-your-bestie-gets-a-boyfriend-3

4. अब आप दोनों साथ में कम टाइम बिता पाती हैं। हैंगआउट minimum! क्योंकि अब सिर्फ़ आप फ्री हैं, वो नहीं। 😛

ADVERTISEMENT

when-your-bestie-gets-a-boyfriend-4

5. और अगर आप दोनों कहीं बाहर जाते भी हैं तो आप third person होती हैं.. मतलब अब वो भी आप दोनों को जॉइन करता है। बिना बात आप ‘कबाब में हड्डी’ बन गई।  Huh!

when-your-bestie-gets-a-boyfriend-5

6. अब आप उनकी प्लानिंग्स से खुद को politely अलग कर लेती हैं क्योंकि जिस तरह वो दोनों इनवॉल्व होते हैं..आप थोड़ी-सी uncomfortable हो जाती हैं। वो एक-दूसरे के साथ ऐसे खो जाते हैं कि उन्हेंं पता ही नहीं चलता..कोई तीसरा भी साथ है (जो उनकी हरकतें देख सकता है 😉 )।

ADVERTISEMENT

when-your-bestie-gets-a-boyfriend-6

7. आपके पास काफी फ्री टाइम होता है और आप डिसाइड नहीं कर पाती कि क्या करना है।

when-your-bestie-gets-a-boyfriend-7

8. उसकी प्रोफाइल पिक चेंज हो गई जिसमें पहले आप दोनों थे, अब वो दोनों हैं। यही देखना बचा रह गया था। 🙁

ADVERTISEMENT

when-your-bestie-gets-a-boyfriend-8

9. अब आपके सारे दोस्त आपके लिेए एक suitable लड़का ढूंढने की बातें करते हैं। ओफ़्हो!!!

when-your-bestie-gets-a-boyfriend-9

10. और आप सबको समझाती हैं कि आप अकेली ही ठीक हैं, आपको किसी लड़के की ज़रूरत नहीं।

ADVERTISEMENT

when-your-bestie-gets-a-boyfriend-10

11. पर कभी-कभी आप भी सोचने लगती हैं कि आपको उस लड़के के बारे में सोचना चाहिए या नहीं? वैसे भी अब आप लगभग अकेली हो गई हैं। 🙁

when-your-bestie-gets-a-boyfriend-11

12. और अगर आपकी दोस्त की उसके बॉयफ्रेंड से लड़ाई हो जाती है तो आपका कमेंट – मुझे लग ही रहा था कि वो कमीना होगा। और अब आप अपनी दोस्त की लड़ाई लड़ने खुद निकल पड़ती हैं।

ADVERTISEMENT

12

13. 10 मिनट बाद दोनों का “Sweetie-Cutie” सिलसिला फिर शुरू हो जाता है। पर आप अब भी उसे कमीना ही मानती हैं।

13

14. फ़ाइनली, जब आप उन दोनों के साथ काफी समय बिताती हैं तब आपको एहसास होता है कि वो लड़का वाकई अच्छा है..अब आपको उससे कोई प्रॉब्लम नहीं।

ADVERTISEMENT

14

15. और अब आप तीनों एक साथ पूरी तरह इंवॉल्व होते हैं.. सब कुछ परफेक्ट हो जाता है…Thankfully! 🙂

15

GIFs: tumblr.com

ADVERTISEMENT
05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT