ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
“इश्कबाज़” की अनिका और स्टार परिवार की मोस्ट स्टाइलिश सदस्य, असल ज़िन्दगी में भी है काफी हॉट

“इश्कबाज़” की अनिका और स्टार परिवार की मोस्ट स्टाइलिश सदस्य, असल ज़िन्दगी में भी है काफी हॉट

सीरियल “इश्कबाज़” की अनिका यानि सुरभि चंदना आज छोटे- पर्दे का जाना- पहचाना नाम हैं। मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत करने वाली सुरभि ने सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में छोटे से रोल के साथ टीवी में डेब्यू किया था। मगर उन्हें पहचान मिली सीरियल “कबूल है” से। इस सीरियल में सुरभि चंदना ने हया कुरैशी नाम की लड़की का किरदार निभाया था जो बोल- सुन नहीं सकती थी। इसके बावजूद इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया। “इश्कबाज़” में अनिका यानि सुरभि के आउटफिट्स काफी खूबसूरत और स्टाइलिश होते हैं। मगर हम आपको बता दें कि सिर्फ सीरियल में ही नहीं बल्कि असल ज़िन्दगी में भी सुरभि चंदना काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं।

इंस्टाग्राम पर हैं लाखों फॉलोवर्स

सुरभि चंदना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि इंस्टाग्राम पर उनके करीब 17 लाख फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम पर वह अक्सर अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। देखिए उनकी कुछ बेहद हॉट तस्वीरें…

Surbhi-chandana-beech-look-2 

स्टार परिवार अवॉर्ड्स के दौरान भी सिल्वर गाउन में सुरभि काफी हॉट और ग्लैमरस लग रही थीं।

ADVERTISEMENT

1

इस अवॉर्ड नाइट परफॉरमेंस के दौरान भी अनिका बनीं सुरभि का लुक किसी गोल्डन एंजेल से कम नहीं था…  

Surbhi-chandana-star-parivaar-awards-look

अनिका का बीच लुक भी काफी सेक्सी है…

ADVERTISEMENT

Surbhi-chandana-beech-look

ब्लैक क्रॉप टॉप और जीन्स में अनिका काफी हॉट लग रही हैं…  

Surbhi-chandana-black-crop-top

साड़ी में भी दिखती हैं बला की खूबसूरत…  

ADVERTISEMENT

Surbhi-chandana-saari-look-2

बनीं स्टार परिवार की मोस्ट स्टाइलिश सदस्य

हाल ही में मुंबई में स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2018 का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड नाइट में सुरभि चंदना को डिजिटल कैटेगरी में टीवी की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। यही नहीं इस साल फेवरेट डिजिटल कैटेगरी के सारे अवॉर्ड ‘इश्कबाज’ सीरियल के नाम रहे। फेवरेट डिजिटल सदस्य जोड़ी का अवॉर्ड शिवाय और अनिका को मिला। वहीं फेवरेट डिजिटल सदस्य मेल अवॉर्ड शिवाय और फीमेल अवॉर्ड अनिका को मिला।

Surbhi-chandana-star-parivaar-awards

जल्द बंद होगा “इश्कबाज़”

“इश्कबाज़” में दर्शक शिवाय और अनिका की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। उनके बीच होने वाली नोक-झोंक भी फैंस को काफी पसंद आती है। मगर अब टीवी गलियारों में चर्चा गरम है कि इस साल के आखिर तक सीरियल “इश्कबाज़” बंद हो जाएगा। ऐसे में फैंस का निराश होना लाज़मी है। हम तो यही दुआ करते हैं कि सीरियल को और कुछ महीनों के लिए एक्सटेंड कर दिया जाए, जिससे दर्शक अपने फेवरेट सीरियल का लुत्फ़ यूं ही उठाते रहें।  

ADVERTISEMENT

इमेज सोर्सः Instagram

ये भी पढ़ें

कसौटी ज़िन्दगी की 2 : इंतज़ार खत्म, सीरियल में हुई कोमोलिका की एंट्री

स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2018: ज़मीं पर उतरे टीवी सितारे, इन दो सीरियल्स के नाम रही ये शानदार शाम

ADVERTISEMENT

मिलिए टीवी की फेमस चाइल्ड एक्ट्रेसेज़ से जो अब हो चुकी हैं बेहद हॉट एंड ग्लैमरस

इन फेमस टीवी सीरियल्स का भी बन चुका है पार्ट- 2, कुछ हुए हिट तो कुछ बुरी तरह फ्लॉप

टीवी एक्ट्रेसेज़ जो उम्र बढ़ने के साथ होती जा रही हैं और भी ज्यादा जवान और सेक्सी, देखें तस्वीरें

10 Oct 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT