ईशान खट्टर को बॉलीवुड का चॉकलेटी बॉय कहा जाता है। वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने जान्हवी कपूर के साथ फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं लेकिन उन्हें आज भी एक हिट फिल्म का इंतजार है। ईशान खट्टर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को डेट कर रहे थे। कुछ समय बाद उनके बीच दूरियां आ गई और उन्होंने ब्रेकअप कर लिया। लेकिन अब ईशान को एक बार फिर से प्यार हो गया है।
जी हां, बी टाउन में रूमर्स हैं कि अनन्या पांडे अब आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ ईशान खट्टर एक फेमस मॉडल और मलेशियन एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों को साथ में मूवी डेट पर स्पॉट किया गया था। जिसके बाद से दोनों के रिश्ते की खबरें चर्चा में हैं।
ईशान को हुआ फिर से प्यार
हुआ यूं कि कुछ दिन पहले ईशान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें ईशान एक लड़की के साथ नजर आ रहे थे, जिसका नाम चांदनी बेंज है। अब उनकी डेटिंग की अफवाहें फिर से हवा की तरह फैल गईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशान चांदनी बेंज को डेट कर रहे हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, “दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्होंने चांदनी को अपने करीबी दोस्तों से मिलवाया है। दोनों ने जून 2023 में डेटिंग शुरू की थी।” हालांकि अभी तक इस रिलेशनशिप को न तो चांदनी और न ही ईशान की तरफ से पब्लिक किया है, लेकिन फैंस दोनों की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं।
कौन हैं चांदनी बेन्ज?
चांदनी बेंज की बात करें तो वह मलेशिया के कुआलालंपुर की रहने वाली हैं। वह टीवी सीरियल ‘माई मदर्स स्टोरी’ से लोकप्रिय हुईं। चांदनी ने कई मलेशियाई टीवी सीरीज में भी काम किया है। फिलहाल चांदनी भारत में हैं और मॉडलिंग कर रही हैं। वह बॉलीवुड में बिग ब्रेक की तलाश में हैं।
वहीं ईशान खट्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वो कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुवेर्दी के साथ ‘फोन भूत’ में दिखे थे। अब आने वाले दिनों में वह वॉर ड्रामा फिल्म ‘पिप्पा’ में नजर आएंगे।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स