ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
ईशान खट्टर, निकोल किडमैन के साथ इस हॉलीवुड फिल्म में करने जा रहे हैं डेब्यू, जानें डिटेल्स

ईशान खट्टर, निकोल किडमैन के साथ इस हॉलीवुड फिल्म में करने जा रहे हैं डेब्यू, जानें डिटेल्स

हो सकता है कि ईशान खट्टर बॉलीवुड में अभी कोई बड़ी फिल्म न कर रहे हों लेकिन वह हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग को लेकर नोटिस में जरूर आ रहे हैं। जी हां, उन्हें एक बेहद ही शानदार हॉलीवुड प्रोजेक्ट मिला है, जिसमें वह निकोल किडमैन और Liev Schreiber के साथ नजर आएंगे और यह वाकई में बड़ी बात है। एक्टर ने इसकी जानकारी फैंस को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है। बता दें कि वह पिछले काफी वक्त से मेकर्स से फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे थे और फिल्म का नाम द परफेक्ट कपल है। ईशान को पिछले महीने ही यह रोल मिला है और इस फिल्म की कहानी द परफेक्ट कपल नाम की नॉवल पर आधारित है, जिसे एलिन हिल्डरब्रैंड ने लिखा है। ईशान ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी है और इसके बाद से ही दोस्तों और फैंस का उन्हें मैसेज आ रहा है।

इस फिल्म में ईशान शूटर डाइवल का किरदार निभाएंगे जो दुल्हे का बेस्ट फ्रेंड होता है। वहीं दुल्हे का किरदार बिली होवल निभा रहे हैं। इतना ही नहीं बुक के ऑथर ने भी ईशान का फिल्म की कास्ट में स्वागत किया है। मीरा कपूर ने लिखा, ऑनवर्ड्स एंड अपवर्ड्स। वहीं कविता सेठ ने लिखा, नई शुरुआत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। इसके अलावा तान्या मानिकताला, सयानी गुप्ता, दिया मिर्जा, प्रियांशु पानीयुली, रसिका दुग्गल आदि ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। एक ने तो यह भी लिखा कि उन्हें करण जौहर या फिर यशराज फिल्म की जरूरत अपना करियर बूस्ट करने के लिए नहीं है क्योंकि वेस्ट अच्छे एक्टर्स को प्रोजेक्ट्स दे रहा है।

गौरतलब है कि ईशान खट्टर राजेश खट्टर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं। उनके पिता ने भी इंस्टाग्राम पर बेटे को शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि ईशान ने माजिद मजिदी के बियोन्ड द क्लाउड से डेब्यू किया था। उनकी परफॉर्मेंस को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था। इसके बाद वह जान्हवी कपूर के साथ धड़क में दिखाई दिए थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार किया था। इतना ही नहीं ईशान खट्टर द सूटेबल बॉय के सिनेमैटिक अडेप्शन में भी दिखाई दिए थे और इस सीरिज को मीरा नायर ने डायरेक्ट किया था।

03 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT