खुद से शादी करने वाली कनिष्का सोनी ने प्रेगनेंसी Rumours पर किया रिएक्ट, लिखा “मैं सेल्फ प्रेगनेंट…”
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने कुछ समय पहले खुद से शादी करके लोगों को चौंका दिया था। एक्ट्रेस की मंगलसूत्र और सिंदूर लगाई हुई फोटो खूब वायरल हुई थी। अब कनिष्का एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार कारण उनके प्रेगनेंसी से जुड़ा है।
दरअसल सोशल बैरियर्स को डंके की चोट पर तोड़ कर लाइफ को अपनी शर्तों पर जीने वाली इस एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने हाल ही में पेड़ के पास चिल करते हुए अपनी एक वीडियो शेयर की थी। वीडियो में कनिष्का के फिगर को देखकर लोगों ने उनके प्रेगनेंट होने की बात शुरु कर दी और ये बात तेजी से इसलिए बढ़ने लगी क्योंकि एक्ट्रेस ने खुद अपने आप से शादी की है। इस टीवी एक्ट्रेस ने की खुद से शादी, तस्वीरें शेयर करते हुए कहा- ‘मुझे मर्द की जरूरत नहीं’
वैसे कनिष्का ने इन चर्चाओं पर ब्रेक लगाते हुए अपनी प्रेगनेंसी की बात को पूरी तरह से नकार दिया है और अपने बेली फैट के बारे में सटीक जानकारी देकर लोगों का मुंह बंद कर दिया है।
कनिष्का ने पेड़ पर पोज देते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है और साथ में कैप्शन में लिखा है, मैं सेल्फ प्रेगनेंट नहीं हूं जैसे कि मैं सेल्फ मैरिड हूं। ये सिर्फ यूएसए का स्वादिष्ट पिज्जा, बर्गर है जिसकी वजह से मेरा वजन थोड़ा बढ़ गया है, लेकिन मैं इसे एंजॉय कर रही हूं और इस मौसम को भी।
पवित्र रिश्ता, दिया और बाती हम, देवों के देव-महादेव, दो दिल एक जान जैसे शोज में काम कर चुकी कनिष्का सिर्फ एक्टर नहीं बल्की सिंगर भी हैं। उन्होंने साल 2007 में बाथरूम सिंगर नामक शो से करियर की शुरुआत की थी। न्यूयॉर्क में रहने वाली इस एक्ट्रेस ने बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट साजिद खान पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे और इस वजह से भी ये कुछ दिनों तक सुर्खियों में रही थी। कनिष्का ने साजिद के बारे में कहा था कि उन्होंने उन्हें अपना टॉप उठाकर पेट दिखाने की बात कही थी और घर बुलाकर मिसबिहेव भी किया था।