home / एंटरटेनमेंट
हरनाज संधु क्या जल्द करने वाली हैं बॉलीवुड में डेब्यू? मिस यूनिवर्स ने कही ये बात

हरनाज संधु क्या जल्द करने वाली हैं बॉलीवुड में डेब्यू? मिस यूनिवर्स ने कही ये बात

क्या आप जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बीच क्या कॉमन है? हमें पता है कि आप जानते हैं कि ये सभी मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स की विनर रह चुकी हैं और इसके बाद ही इन्होंने बॉलीवुड या फिर एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा था। और क्या आप जानते हैं अब कौन उनके कदमों पर चलने के लिए पूरी तरह से तैयार है? जी हां, हरनाज संधु, जिन्होंने 2021 का मिस यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम किया है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बॉलीवुड प्लान के बारे में बात की, जो काफी दिलचस्प हैं।

हरनाज संधु ने एक लीडिंग डेली से बात करते हुए कहा, मिस यूनिवर्स के रूप में उनके ऊपर जो जिम्मेदारियां हैं, फिलहाल वह उन पर ध्यान दे रही हैं। उन्होंने कहा, सच कहूं तो मैं ऐसी इंसान हूं जिसने कभी अपनी जिंदगी को प्लान नहीं किया। फिलहाल मैं अपनी एड्वोकेसी के बारे में जागरूक करने का काम कर रही हूं और स्टिगमा को ब्रेक करने की कोशिश करते हुए सोसाइटी में डिफ्रेंस लाने की कोशिश कर रही हूं। उन्होंने यह भी कहा कि वह एक्ट्रेस भी हैं और मिस यूनिवर्स की जिम्मेदारियां खत्म हो जाने के बाद वह ग्लोबली एक्ट्रेस के रूप में काम करेंगी।

Instagram

इतना ही नहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वो किसी कोंट्रोवर्शियल सब्जेक्ट या फिर किरदार पर फिल्म करेंगी तो इस पर उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि आपमें सोसाइटी में बदलाव लाने की हिम्मत होनी चाहिए। हरनाज ने ये भी कहा कि वह पूरी स्क्रिप्ट पढ़ना चाहेंगी और फिर उसके फायदों और नुकसान के बारे में जानेंगी। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि स्ट्रॉन्ग मैसेज के साथ फिल्म को करना सबसे मुश्किल होता है लेकिन एक बार अगर आप वो मैसेज जनता तक पहुंचा पाते हैं तो वो पूरी दुनिया बदल सकता है और हम उनकी इस बात से पूरी तरह सहमत हैं।

23 Mar 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text