एक स्किनकेयर ट्रेंड को आप नेचर के संदर्भ में भी देख सकते हैं लेकिन जब कुछ फॉर्मुला जेल या क्रीम में बोतल में आधारित होते हैं तो इन्हें नेचुरल में नहीं गिना जा सकता है। लेकिन अगर आप भी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं और आपकी स्किन ऑयली होने की वजह से आपकी स्किन पर बाद में ग्रीसीनेस महसूस होती है तो मतलब है कि आपकी स्किन ऑयली या फिर कॉम्बिनेशन है। इस वजह से आपके लिए हमारे पास एक अच्छी बात है। दरअसल, आज के समय में आप जेल आधारित मॉइश्चराइजर भी ट्राई कर सकती हैं और ये ऑयली स्किन के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।
ट्रेडिशनल मॉइश्चराइजर बहुत ही एम्युलसियन होते हैं जो पानी और तेल का मिक्सचर होते हैं और बिना एम्युलसिफायर के पानी और तेल सलाद की ड्रेसिंग की तरह अलग हो जाता है। वहीं जेल पूरी तरह से पानी आधारित फॉर्मुला होते हैं जो थोड़े थिक होते हैं और आपको क्रीमी कंसिस्टेंसी देते हैं। जेल भी कई सारे अलग-अलग टेक्सचर में आते हैं और ये आपको काफी हाइड्रेशन देते हैं।
जेल मॉइश्चराइजर लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं और ये ब्रांड्स के लिए काम भी कर रहा है क्योंकि इसका इस्तेमाल करने के बाद आपकी स्किन पर स्टिकी साइन नजर नहीं आते हैं। जेल फॉर्मुलेशन की कंसिस्टेंसी हल्की होती है और ये ओइंटमेंट की तरह होती है। गर्मियों और बरसातों के मौसम में ये फॉर्मुलेशन लोगों को काफी पसंद आते हैं। साथ ही बाकि फॉर्मुलेशन के मुकाबले इनका कूलिंग इफेक्ट भी अधिक होता है।
ये आपकी स्किन को हाइड्रेट तो करता ही है और साथ में ये किसी तरह के स्टिकिनेस के निशान भी नहीं छोड़ता है। हाइड्रेशन और मॉइश्चराइजेशन एक ऐसा स्टेप है, जिसे अधिकतर ऑयली स्किन के लोग फॉलो नहीं करते हैं लेकिन यह जानना जरूरी है कि ऑयली स्किन भी डिहाइड्रेट होती है। जिन लोगों की एक्ने प्रोन स्किन होती है, उन्हें जेल बेस्ट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि जेल जल्दी हाइड्रेशन देता है। साथ ही ये स्टिकी भी नहीं होता है और ये अंदर तक जाकर त्वचा को हाइड्रेट करता है। अगर आप भी बिना किसी स्टिकिनेस से हाइड्रेशन चाहती हैं तो आपको जेल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव या ड्राई है तो एल्कोहल आधारित जेल टेक्सचर से आपकी स्किन और भी ड्राई हो सकती है। हालांकि, हो सकता है कि इस्तेमाल करने के बाद आपको कुछ समय तक ऐसा लगे कि इससे आपकी स्किन हाइड्रेट हो रही है लेकिन लंबे वक्त में इससे आपकी स्किन अधिक ड्राई हो सकती है और आपको इरिटेशन भी हो सकती है। इस वजह से अगर आपकी स्किन सेंसिटिव या ड्राई है तो आपको क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर का ही इस्तेमाल करना चाहिए।