जानिए अंकिता लोखंडे क्या सच में रिया चक्रवर्ती के साथ बिग बॉस 15 में होंगी शामिल या नहीं
जी हां, अकिंता ने ये साफ कर दिया है कि वह बिग बॉस के नए सीजन का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक अफवाह है और कुछ नहीं। इस साल इस शो में मशहूर हस्तियों के साथ-साथ कॉमनर्स भी शामिल होंगे। शो को लेकर एक नया अपडेट आया है। खबर थी कि शो के निर्माताओं ने इस साल शो में हिस्सा लेने के लिए रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे से संपर्क किया था। लेकिन अब अंकिता ने खुद इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
— Ankita lokhande (@anky1912) June 27, 2021
दरअसल, इस सीजन में रिया चक्रवर्ती के आने की भी चर्चा थी। अंकिता लोखंडे और रिया दोनों ने अभिनेता सुशांत सिंह को डेट किया था। सुशांत की मौत के बाद दोनों आमने-सामने आ गए। ऐसे में बिग बॉस के घर में दोनों एक्ट्रेस एक साथ आईं तो फैंस को लगा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक बार फिर चर्चा का विषय बन सकती है। यह बात सामने आते ही सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही थी। फैंस कह रहे थे कि सुशांत सिंह राजपूत को लेकर दोनों एक्ट्रेसेस के बीच बहस हो सकती है और इस मामले से जुड़ी कुछ नई बातें सामने आ सकती हैं।
वहीं ‘बिग बॉस’ 15 शो के मेकर्स प्लान कर रहे हैं कि ऑडिशन के जरिए चुने गए कॉमनर्स को पहले घर में रखा जाएगा। यानि कि ‘बिग बॉस’ 15 में आम लोगों को सेलेब्रिटीज से पहले घर में लाया जाएगा। ‘बिग बॉस 15’ टीवी पर कब टेलिकास्ट किया जाएगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है, पर कहा जा रहा है कि इस बार यह अक्टूबर में शुरू होगा। शो में 10 सिलेब्रिटी कपल्स के अलावा 5 कॉमनर्स शामिल होंगे।
MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!