ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
अंकिता लोखंडे बिग बॉस 15, is Ankita Lokhande participating Bigg Boss 15

जानिए अंकिता लोखंडे क्या सच में रिया चक्रवर्ती के साथ बिग बॉस 15 में होंगी शामिल या नहीं

वैसे रियलिटी शो बिग बॉस के नये सीजन (Bigg Boss 15) के आने से पहले ही हर किसी के मन में इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को लेकर जिज्ञासा बनी हुई है। इस बार शो में कॉमनर्स के अलावा कंटेस्‍टेंट के लिए टीवी और बॉलीवुड के कई चर्चित सितारों के नाम (Bigg Boss 15 contestants details) सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी बिग बॉस 15 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। 
हमें पता चला है कि शो के मेकर्स ने इस नए सीजन की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। कुछ सदस्यों के नाम भी सामने आये हैं, जिनमें से रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का नाम लगभग कंफर्म ही बताया जा रहा है। वहीं इस बीच पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगी। शो के मेकर्स दोनों को आपस में भिड़ाने और टीआरपी बटोरने की फिराक में हैं। लेकिन असल में इस बात में कितनी सच्चाई है ये किसी को पता नहीं चल पा रहा था। लेकिन इन अटकलों को दूर करते हुए खुद अंकिता लोखंडे ने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर फैंस को सही जानकारी दी है।

जी हां, अकिंता ने ये साफ कर दिया है कि वह बिग बॉस के नए सीजन का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक अफवाह है और कुछ नहीं। इस साल इस शो में मशहूर हस्तियों के साथ-साथ कॉमनर्स भी शामिल होंगे। शो को लेकर एक नया अपडेट आया है। खबर थी कि शो के निर्माताओं ने इस साल शो में हिस्सा लेने के लिए रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे से संपर्क किया था। लेकिन अब अंकिता ने खुद इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

https://hindi.popxo.com/article/tentative-list-of-contestants-on-bigg-boss-15-in-hindi-953492
अंकिता ने हाल ही ममें अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा , ”ऐसा सुनने में आया है कि कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स में ये खबरें चल रहीं हैं कि मैं इस साल बिग बॉस में शामिल होने जा रही हूं। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ सूचित करना चाहती हूं कि मैं बिग बॉस 15 का हिस्सा नहीं बनने वाली हूं। मेरे बिग बॉस में हिस्सा लेने की खबर पूरी तरह से निराधार है। लोगों ने मुझे ऐसी किसी चीज के लिए अपनी नफरत भेजने की जल्दी की है जिसका मैं हिस्सा तक नहीं हूं”।
पढ़ें अकिंता लोखंडे का ट्वीट –

दरअसल, इस सीजन में रिया चक्रवर्ती के आने की भी चर्चा थी। अंकिता लोखंडे और रिया दोनों ने अभिनेता सुशांत सिंह को डेट किया था। सुशांत की मौत के बाद दोनों आमने-सामने आ गए। ऐसे में बिग बॉस के घर में दोनों एक्ट्रेस एक साथ आईं तो फैंस को लगा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक बार फिर चर्चा का विषय बन सकती है। यह बात सामने आते ही सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही थी। फैंस कह रहे थे कि सुशांत सिंह राजपूत को लेकर दोनों एक्ट्रेसेस के बीच बहस हो सकती है और इस मामले से जुड़ी कुछ नई बातें सामने आ सकती हैं।

ADVERTISEMENT

वहीं ‘बिग बॉस’ 15 शो के मेकर्स प्लान कर रहे हैं कि ऑडिशन के जरिए चुने गए कॉमनर्स को पहले घर में रखा जाएगा। यानि कि ‘बिग बॉस’ 15 में आम लोगों को सेलेब्रिटीज से पहले घर में लाया जाएगा। ‘बिग बॉस 15’ टीवी पर कब टेलिकास्ट किया जाएगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है, पर कहा जा रहा है कि इस बार यह अक्टूबर में शुरू होगा। शो में 10 सिलेब्रिटी कपल्स के अलावा 5 कॉमनर्स शामिल होंगे।

https://hindi.popxo.com/article/ankita-lokhande-shares-emotional-video-sushant-singh-rajput-death-anniversary-in-hindi-954657

MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

28 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT