ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
jiah khan

निशब्द नहीं बल्कि इस फिल्म से डेब्यू करने वाली थी जिया खान, इस वजह से छोड़ी थी पहली फिल्म

आज जिया खान की नाम ज्यादा उनके महज 25 साल की उम्र में उनके सुसाइड से जुड़े केस के लिए लिया जाता है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब एक्ट्रेस अपनी फिल्म पहली फिल्म के रिलीज के बाद रातों रात सेंशन बन गई थी। अमिताभ बच्चन के ऑपोजिट जिया की पहली फिल्म निशब्द हर उस इंसान को याद होगी जिसे सदी के शुरुआती दशक में फिल्में देखने का शौक रहा है। 

Jiah khan verdict after 10 years
साभार- इंस्टाग्राम

जिया खान की पहली फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी और उस वक्त एक्ट्रेस सिर्फ 19 साल थी। हालांकि जिया के बारे में बहुत कम लोग ये जानते हैं कि एक्ट्रेस इस फिल्म के पहले 16 साल में ही एक फिल्म में हीरोइन बनकर आने वाली थी, लेकिन फिर उन्होंने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया। दरअसल मुकेश भट्ट ने जिया को 2004 में आई अपनी फिल्म तुमसा नहीं देखा के लिए अप्रोच किया था और जिया ने इसके लिए हां भी कहा था। फिल्म में जिया के साथ इमरान हाशमी थे और ये एक लव स्टोरी थी। लेकिन बाद में मुकेश भट्ट और जिया दोनों को लगा कि फिल्म में लीड किरदार जिया की उम्र से काफी ज्यादा मैच्योर है और इसलिए दोनों ने आपसी सहमती से तय किया की एक्ट्रेस इस फिल्म को नहीं करेंगी। बाद में मुकेश भट्ट ने इस फिल्म के लिए दिया मिर्जा को साइन किया था। 

जिया खान को उनके फैन्स निशब्द के अलावा हाउसफुल और गजनी में उनके किरदार के लिए याद करते हैं। एक्ट्रेस ने 3 जून 2013 में मात्र 25 साल की उम्र में सुसाइड कर ली थी। उनकी बॉडी रूम में मिली थी। इस मौके पर मिली जिया की चिट्ठी से अंदाजा लगाया जाता रहा है कि एक्ट्रेस ने असफल रिलेशनशिप की वजह से ये कदम उठाया था।

ये भी पढ़े-

ADVERTISEMENT

जिया खान के साथ सेक्शुअल हैरासमेंट करते थे साजिद खान, खुद एक्ट्रेस की बहन ने लगाया आरोप

28 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT