कुशा कपिला सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फेमस हैं। कंटेंट क्रिएटर से एक्टर बनीं कुशा कपिला ने जोरावर आहलूवालिया के साथ शादी की थी। मगर 6 साल बाद ही ये अलग हो गए। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसके बारे में बताया है। उनके इस फैसले से फैंस हैरान हैं, क्योंकि दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते थे।
कुशा कपिला एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर हैं। कुछ दिनों पहले वह अपने फिल्म फेस्टिवल डेब्यू को लेकर चर्चा में थीं। अब वह अपनी पर्सनल लाइफ से सुर्खियों में आ गई हैं।

कुशा ने आज एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया। इसमें उन्होंने शादी के छह साल बाद अपने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया से अलग होने के फैसले की घोषणा की। क्ट्रेस ने बताया है कि ये उनके लिए आसाना नहीं था लेकिन अभी वो अपने जीवन के एक अच्छे मुकाम पर हैं इसलिए ये तय किया।
कुशा ने बताई अलग होने की वजह
कुशा कपिला और जोरावर आहलूवालिया ने इंस्टाग्राम पर साथ में बताया और लिखा, ‘जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। यह किसी भी नजरिए से आसान फैसला नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारी लाइफ के इस मोड़ पर यह सही फैसला है। हमने जो प्यार और लाइफ एक साथ शेयर की है, वह हमारे लिए सब कुछ है। लेकिन दुख की बात है कि हम मौजूदा समय में अपने लिए जो तलाश रहे हैं, वह आपस में नहीं है। हमने इसमें अपना सब कुछ लगा दिया, जितना हम कर सकते थे।’
एक-दूसरे को आगे भी करेंगे सपोर्ट
एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, ‘एक रिश्ते का अंत बहुत दर्द से भरा होता है और यह हमारे और हमारे परिवारों के लिए एक कठिन परीक्षा ही साबित हुई है। शुक्र है, हमारे पास इसे प्रॉसेस करने के लिए कुछ समय है, लेकिन हमने जो आपस में शेयर किया है और एक साथ बनाया है, वह दशकों तक जिंदा रहेगा। हमें अपनी लाइफ के अगले पड़ाव पर पहुंचे ने के लिए अभी बहुत वक्त चाहिए होगा। इस घाव को भरने में अभी काफी समय लगेगा। हमारा अभी सारा फोकस फिलहाल एक-दूसरे के प्रति प्यार, सम्मान और सपोर्ट के साथ गुजारने पर है। हम अपनी बेटी माया के लिए एक को-पेरेंट बनकर उसे प्यार देंगे। और कोशिश करेंगे कि हम एक-दूसरे के चीयरलीडर्स और सपोर्ट सिस्टम बने रहें।’
कुछ ऐसी थी दोनों की लव स्टोरी

कुशा न सिर्फ यूट्यूबर हैं बल्कि मशहूर कॉमेडियन भी हैं। कुशा और जोरावर की मुलाकात 2012 में हुई थी। दोनों एक दोस्त की शादी में मिले और फिर पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया। दोनों ने 2017 में साधारण तरीके से शादी कर ली। कई लोग इस बात से हैरान हैं कि दोनों अब अलग हो रहे हैं। इनकी लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी। दोनों ने हर परिस्थिति में एक दूसरे का साथ दिया। ये दोनों अपने सोशल मीडिया हैंडल पर काफी हंसी-मजाक वाले पोस्ट करते रहते हैं। अब उनके अलग होने के फैसले ने फैंस को चौंका दिया है।
फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम

इंस्टाग्राम पर कुशा के 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह हमेशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब पर मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनके फैंस उनके वीडियो को खूब पसंद करते हैं। कुशा कुछ टीवी शो और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जी हां, प्लान ए प्लान बी, सेल्फी, गोस्ट स्टोरीज, जैसी फिल्मों में भी बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं वह कुछ अवॉर्ड फंक्शन भी होस्ट कर चुकी हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स