जैसा कि हम सभी जानते हैं, देशभर में कोविड-19 महामारी फैली हुई है। कोविड-19 के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर ही नहीं बल्कि लोगों के जीवन पर भी काफी प्रभाव पड़ा है। ऐसे में हम सभी का वैक्सीन लगवाना बहुत ही आवश्यक है लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जो वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं। इस वजह से IWR (Indian Women Riders) द्वारा 25 जुलाई को वैक्सीन लगाओ इंडिया राइड का आयोजन गुरुग्राम और जयपुर में किया गया। इंडियन वुमन राइडर्स की फाउंडर प्रीति सारस्वत हैं।
जब हमने प्रीति सारस्वत से उनकी राइड और ग्रुप के बारे में पूछा तो उन्होंने हमें बताया कि उनका और उनके साथ इस ग्रुप में जुड़ी सभी महिलाओं का उद्देश्य अपने बाइक चलाने के पैशन को सोसाइटी के प्रति काम करते हुए पूरा करना है। इस वजह से IWR कई तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता है और अपने बाइक चलाने के पैशन फॉलो करने के साथ-साथ, सोसाइटी के लिए भी काम करता है। इस ग्रुप से जुड़ी सभी महिलाएं केवल बाइक चलाने के लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए काम करने के लिए भी काफी तत्पर रहती हैं।
25 जुलाई को IWR द्वारा आयोजित राइड को जी प्रीमियम ऑयल द्वारा सपोर्ट किया गया और रैली का ईवेंट पार्टनर टैप हाउस रहा। इस राइड की शुरुआत गुरुग्राम स्थित एंबिऐंस मॉल से की गई। राइड के दौरान गुरुग्राम के सेक्टर 57 के नजदीक स्थित गांव में वैक्सीन लगाओ कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान इंडियन वुमन राइडर्स की फाउंडर प्रीति सारस्वत और अन्य महिला राइडर्स ने लोगों को वैक्सीन लगाने से जुड़े मिथकों और तथ्यों पर विस्तार में बात की और लोगों को वैक्सीन लगवाने की अहमियत और जरूरत के बारे में समझाया।
हम सभी जानते हैं कि कोविड-19 ने कई तरीकों से लोगों की जिंदगियों को प्रभावित किया है। कई परिवारों ने अपनों को खोया है तो वहीं कई लोग इस बीमारी से लड़ कर बाहर भी आए हैं। इस दिशा में भारत सरकार द्वारा भी नियमित रूप से काम किया जा रहा है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि हम सभी एक जिम्मेदार नागरिक की तरह वैक्सीन लगवाएं क्योंकि हम सब अब ये जानते हैं कि कोविड-19 कितनी खतरनाक बीमारी है और इससे सुरक्षित रहने के लिए वैक्सीन कितनी आवश्यक है।
इसके लिए आप अपने घर के नजदीकि बूथ में अपना स्लॉट बुक करवा सकते हैं और वैक्सीन लगवा सकते हैं। ऐसा करने से आप केवल खुद को ही नहीं बल्कि अपने दोस्तों और परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किन केयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।