ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
फवाद और माहिरा खान फिर कर सकते हैं बॉलीवुड में काम, HC ने हटाया पाकिस्तानी एक्टर्स पर लगा बैन

फवाद और माहिरा खान फिर कर सकते हैं बॉलीवुड में काम, HC ने हटाया पाकिस्तानी एक्टर्स पर लगा बैन

पाकिस्तानी एक्टर्स पर भारत में लगाए गए बैन को 7 साल हो गए हैं। जब भारत में काम कर रहे पाकिस्तान के के एक्टर्स जैसे कि माहिरा खान, फवाद खान, आतिफ असलम, जावेद शेख और राहत फतेह अली खान को अपने देश में वापस जाना पड़ गया था। दरअसल, हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने पाकिस्तानी एक्टर्स का भारत में काम करने को लेकर लगे बैन को हटा दिया है।

क्या था मामला?

दरअसल, भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स के काम करने को लेकर एक इंडस्ट्री वर्कर ने पिटीशियन डाली थी, जिस पर बॉम्बे हाई कोर्ट सुनवाई कर रहा था। मामले की अध्यक्षता कर रहे न्यायमूर्ति सुनील बी शुक्रे और न्यायमूर्ति फिरदोश पी पूनीवाला ने कहा कि यह सांस्कृतिक सद्भाव, एकता और शांति को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रतिगामी कदम है। उन्होंने कहा कि याचिका में योग्यता नहीं है।

News18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने अपने फैसले में कहा कि “कला, संगीत, खेल, संस्कृति और नृत्य सहित शांति, सद्भाव को बढ़ावा देने वाली गतिविधियां, राष्ट्रीय सीमाओं को पार करती हैं और राष्ट्रों के भीतर और बीच एकता और सद्भाव में योगदान करती हैं।”

क्यों लगाया गया था बैन

यह 2016 की बात है, जब इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) ने उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करने का संकल्प लिया था।

ADVERTISEMENT

बॉलीवुड में काम करने पर फवाद खान ने कही थी ये बात

कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में जब फवाद खान से भारत में काम करने के बारे में पूछा गया था तो खूबसूरत और कपूर एंड सन्स के एक्टर ने कहा था, ”मुझे लगता है कि ये सवाल इस बारे में ज्यादा है कि क्या कोई और मेरे साथ काम करना चाहता है, न कि ये कि मैं किस के साथ काम करना चाहता हूं। क्योंकि अंत में उंगली उनके ऊपर उठेंगी। मैं तो अपना काम कर के चला जाऊंगा लेकिन बाद में उन्हें सफर करना पड़ेगा जो मेरे साथ काम करने का फैसला लेते हैं। और मैं उनकी परवाह करता हूं क्योंकि वो वहीं रहेंगे और इस वजह से उन्हें परिणामों का अंजाम भुगतना पड़ेगा।”

उन्होंने आगे कहा था, ”लोग या सरकार या जो भी निकाय इसमें शामिल हैं, वे इसके बारे में क्या सोचते हैं, मुझे इसका परिणाम भुगतना होगा।”

23 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT