ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों (कॉमनवेल्थ गेम्स) में भारत ने 24 गोल्ड, 14 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल जीत लिए हैं।
मैरी कॉम ने रचा इतिहास
पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन और 2012 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली एमसी मैरी कॉम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने 21 वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10 वें दिन महिला मुक्केबाजी की 45-48 किलोग्राम भारवर्ग की स्पर्धा में इंग्लैंड की क्रिस्टिना ओ हारा को 5-0 से मात देकर पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में यह मेडल जीता है। मैरी कॉम ने सेमीफाइनल में श्रीलंका की अनुषा दिलरुक्सी को 5-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।
I Dedicated my #GC2018boxing Gold Medal to my 3 sons, Rechungvar,Khupneivar &Prince , calling me MAMA when r you coming home. I thank my coaches, support staffs, @BFI_official, @Media_SAI for believing in me #PunchMeinHaiDum
— Mary Kom (@MangteC) April 14, 2018
तीनों राउंड्स में मैरी कॉम ने रखा धैर्य
मैरी कॉम ने पहले राउंड में सब्र रखते हुए मौकों का इंतज़ार किया। उन्होंंने हर मौके को अपने पंचों से बखूबी भुनाया। वे धीरे-धीरे आक्रामक हो रही थीं, दूसरे राउंड में भी खेल यूं ही चलता रहा और मैरी क्रिस्टिना पर दबाव बनाती गईं। लास्ट राउंड में क्रिस्टिना आक्रामक हो गईं लेकिन मैरी कॉम ने अपना पलड़ा भारी रखते हुए मैच जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। उनकी इस जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी।
Congratulations Mary Kom, icon of Manipur and of India, for winning the gold medal in women’s 45-48 kg boxing event at #GC2018. You make us prouder with every punch! #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 14, 2018
इनका भी रहा जलवा
मैरी कॉम की ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारत की झोली में और भी मेडल्स आए हैं। मैरी कॉम के अलावा शूटर संजीव राजपूत, बॉक्सर गौरव सोलंकी, रेसलर सुमित मलिक, जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और रेसलर विनेश फोगाट ने भी गोल्ड मेडल्स जीते हैं। रेसलर साक्षी मलिक ने महिलाओं की 62 किलो भारवर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में में 53 देशों के एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें भारत के 218 खिलाड़ी हैं।
Manika Batra has been a super star in #CWG2018. She has been phenomenal in every match! Winning a🥇 in the women’s singles final against #Singapore, she has made 🇮🇳 super proud! 🏓#IndiaAtCWG #CWG2018 #GC2018TableTennis #TOPSAthlete #SAI pic.twitter.com/TPbkoPx3GR
— SAIMedia (@Media_SAI) April 14, 2018
#India‘s golden run continues!
Clinching a 🥇 in the 50kg category, Vinesh Phogat has made the nation proud setting an example for many! #IndiaAtCWG #CWG2018 #GC2018Wrestling #TOPSAthlete #SAI🤼♀🇮🇳 pic.twitter.com/x0TWaIGkMG— SAIMedia (@Media_SAI) April 14, 2018
हमारी ओर से भी सभी विजेताओं को बधाई!
ये भी पढ़ें :
निधन के बाद श्रीदेवी को मिला पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
कॉमनवेल्थ खेलों में बेटियों ने जीता सोना