ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
इन 6 Situation में लोग Assume करते हैं कि Driver ‘Lady’ होगी

इन 6 Situation में लोग Assume करते हैं कि Driver ‘Lady’ होगी

दुनिया भले ही कितनी तरक्की कर लेकिन कुछ मामलों में लोगों की सोच बदलना सच में बहुत मुश्किल होता है। Lady drivers के बारे में भी यह बात सटीक बैठती है। हम चाहें जितना अच्छा ड्राइव करें लेकिन female drivers को लेकर jokes बनते रहते हैं। सड़क पर कुछ गड़बड़ दिखी नहीं कि मान लिया जाता है कि कोई लड़की ही ड्राइव कर रही होगी!! हम आपको बता रहे हैं वो सिचुएशंस जिसमें महिलाओं को कमेंट्स सुनने पड़ते हैं या यूं कहें कि मान ही लिया जाता है कि कोई lady ही ड्राइव कर रही होगी!

1. गाड़ी की पार्किंग

पार्किंग से गाड़ी निकालते वक्त आपको भी परेशानी हुई होगी। खासतौर पर तब अगर गाड़ियां बेतरतीब से रखी गयी हों। ऐसे में ये मान लिया जाता है कि किसी महिला ने गलत पार्किंग की होगी और कमेंट्स शुरू।

1..

2. रिवर्स न कर पाना

कई बार कोई इंसान अपनी गाड़ी ठीक से रिवर्स नहीं कर पाता, ऐसे में गाड़ियों की कतार लग जाती है। अपनी गाड़ी में बैठे लोग ये मान लेते हैं कि गाड़ी की ड्राइवर कोई महिला है। बस फिर क्या, बोलना शुरू..

ADVERTISEMENT

2

3. बहुत स्लो स्पीड

सड़क पर अगर कोई कार बहुत धीरे चल रही है और ये लग रहा है कि ड्राइवर का हाथ गाड़ी पर सेट नहीं है तो पीछे चलने वाले मान लेते हैं कि गाड़ी गलत हाथों में मतलब किसी महिला के हाथों में है। ऐसे में वे जब उस कार से आगे बढते हैं तो पीछे मुड़कर अपनी बात की पुष्टि करना नहीं भूलते।

3

4. जैसे ही गाड़ी disbalance हो

सारी गाड़ियां अगर ठीक-ठाक चल रही हों और ऐसे में कोई गाड़ी थोड़ी disbalance हो जाए जो ड्राइवर के नये होने का परिचय दे तो भी कहने में देर नहीं लगती “जरूर कोई लड़की चला रही होगी!” यही गलती अगर लड़के करें तो बात खत्म हो जाती है पर लड़कियों के लिए debate शुरू हो जाता है।

ADVERTISEMENT

4

5. गाड़ी पर अगर ‘L’ लिखा हो

L मतलब learning और learning तो सिर्फ़ लड़कियां ही हो सकती हैं न, क्योंकि लड़के तो सीखे-सिखाये पैदा होते हैं।

5

6. अगर किसी गाड़ी का indicator on हो

और फिर भी वो लगभग एक किलोमीटर तक सीधी चलती जाए, फिर तो ये मान ही लिया जाता है कि गाड़ी लड़की के हाथ में है क्योंकि गलतियों पर तो हमारा कॉपीराइट है न।

ADVERTISEMENT

6

तो जनाब कोई भी कमेंट करने से पहले गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर तो नजर डाल लो!! गलतियां तो सबसे होती है…इसमें gender कहां से आ गया??!!

GIFs: tumblr.com

यह भी पढें: 20s में Single हैं? लोगों की ये 8 बातें करें बिल्कुल Ignore!

ADVERTISEMENT

यह भी पढें: WTF! ये 16 बातें हैं उनकी जो देती हैं गालियां!!

 

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT