इन दिनों टीवी शोज में सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरने वाले शो में अनुपमा और इमली में कड़ा टक्कर बना रहता है। लेकिन इमली के मेकर्स इस पोजिशन को अपने लीड एक्टर्स के शो छोड़ने के बाद कब तक मेंटेन कर सकेंगे ये देखने वाली बात होगी। जी हां, पहले जहां सिर्फ ये चर्चाएं थी कि शो से फहमान निकलने वाले हैं, जल्दी ही ये भी रिपोर्ट आने लगी कि शो की लीड एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर भी इस शो को अलविदा करने वाली हैं।
दोनों ही एक्टर्स के शो छोड़ने की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने मेकर्स से इस जोड़ी को न निकलने देने की रिक्वेस्ट करना शुरू कर दिया था। ऐसा लगता है कि लोगों को खुश रखने के लिए शो के मेकर्स ने दोनों एक्टर्स के बीच एक ड्रीमी, रोमांटिक सीक्वेंस शूट किया है।
This song+them = AAG#imlie #Arylie #SuMaan #AryansinghRathore #SumbulTouqeerKhan #FahmaanKhan@fahmaankhan @TouqeerSumbul pic.twitter.com/PvvM2NAueN
— twinklinglights (@arylietale_) August 29, 2022
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। शो के फैन्स गुल खान और चैनल वालों से दोनों एक्टर्स को रोकने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं और शो न देखने की बात भी कर रहे हैं।
This is what I'm talking abt! The chemistry, the acting. They said so much without using a single word. #SuMaan give the best emotional scenes in whole itv. Theyre good at every genre, but man when it's a emo scns it hits differnt#Arylie #Imlie @fahmaankhan @TouqeerSumbul https://t.co/Qv055pT54S
— Sia (@Saaij22) August 31, 2022
सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को लोग #sumaan से ट्रेंड करते हैं और इनकी केमिस्ट्री को लोग बहुत पसंद करते हैं।
Ahh finally they got closure 😭🤧
— B-BOLD (@beula_pandu) August 31, 2022
The meltdown,them mourning for their chiku together 🤧
Apologizing eo 🤌
what a bloody brilliant epi literally cried subha subha#imlie #Arylie #AryanSinghRathore
Hands down they were living the roles no one can convince me otherwise #sumaan ❤️ pic.twitter.com/rNpbRQkIzl
जहां तक शो की बात है तो मेकर्स ने शो में सुंबुल और फहमान की जगह एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा को लेने की तैयारी कर ली है। मेघा चक्रवर्ती को लोगों ने पेशवा बाजीराव, कातिल और सन्स जैसे शो में देखा है।
बता दें सुंबुल तौकीर और फहमान खान के अफेयर की चर्चा लंबे समय से चल रही है। हालांकि सुंबुल ने इस बात से सीधे से इंकार करते हुए क्लियर किया था दोनों सिर्फ दोस्त हैं।