ADVERTISEMENT
home / Uncategorized
Sumbul Touqeer Fahmaan Khan

इमली छोड़ रहे हैं फहमान खान और सुंबुल तौकीर, वायरल हो रहा है दोनों का Romantic वीडियो

इन दिनों टीवी शोज में सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरने वाले शो में अनुपमा और इमली में कड़ा टक्कर बना रहता है। लेकिन इमली के मेकर्स इस पोजिशन को अपने लीड एक्टर्स के शो छोड़ने के बाद कब तक मेंटेन कर सकेंगे ये देखने वाली बात होगी। जी हां, पहले जहां सिर्फ ये चर्चाएं थी कि शो से फहमान निकलने वाले हैं, जल्दी ही ये भी रिपोर्ट आने लगी कि शो की लीड एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर भी इस शो को अलविदा करने वाली हैं।

दोनों ही एक्टर्स के शो छोड़ने की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने मेकर्स से इस जोड़ी को न निकलने देने की रिक्वेस्ट करना शुरू कर दिया था। ऐसा लगता है कि लोगों को खुश रखने के लिए शो के मेकर्स ने दोनों एक्टर्स के बीच एक ड्रीमी, रोमांटिक सीक्वेंस शूट किया है।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। शो के फैन्स गुल खान और चैनल वालों से दोनों एक्टर्स को रोकने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं  और शो न देखने की बात भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को लोग #sumaan से ट्रेंड करते हैं और इनकी केमिस्ट्री को लोग बहुत पसंद करते हैं।

ADVERTISEMENT

जहां तक शो की बात है तो मेकर्स ने शो में सुंबुल और फहमान की जगह एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा को लेने की तैयारी कर ली है। मेघा चक्रवर्ती को लोगों ने पेशवा बाजीराव, कातिल और सन्स जैसे शो में देखा है। 

बता दें सुंबुल तौकीर और फहमान खान के अफेयर की चर्चा लंबे समय से चल रही है। हालांकि सुंबुल ने इस बात से सीधे से इंकार करते हुए क्लियर किया था दोनों सिर्फ दोस्त हैं।

31 Aug 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT