ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
इलियाना डिक्रूज ने आखिरकार दिखाई अपने बॉयफ्रेंड की झलक, शेयर की डेट नाइट की Pics

इलियाना डिक्रूज ने आखिरकार दिखाई अपने बॉयफ्रेंड की झलक, शेयर की डेट नाइट की Pics

इलियाना डिक्रूज ने आखिरकार अपने मिस्ट्री मेन की झलक फैंस को दिखा दी है। दरअसल, एक्ट्रेस फिलहाल प्रेग्नेंट हैं और अपने पहले बच्चे के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं लेकिन अभी तक उन्होंने अपने बच्चे के पिता के बारे में बात नहीं की थी। इसके बाद अब आखिरकार उन्होंने फैंस को अपने बॉयफ्रेंड की झलक दिखा दी है और उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेट नाइट की तस्वीरें शेयर की हैं।

सोमवार को इलियाना ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और साथ में दिल का इमोजी भी शेयर किया है। इस दौरान इलियाना स्ट्रैपी रेड ड्रेस में नजर आईं और उनके मिस्ट्री मेन ब्लैक शर्ट और बियर्ड में दिखाई दिए।

इलियाना ने पहले पार्टनर की ब्लर तस्वीर की थी शेयर

यह आदमी इलियाना द्वारा कुछ वक्त पहले शेयर की गई एक ब्लर तस्वीर जैसा ही लग रहा है। एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी नोट के साथ इस तस्वीर को शेयर किया था।

प्रेग्नेंसी पर इलियाना का नोट

अपने नोट में इलियाना खुद को लकी बताया था कि उन्हें प्रेग्नेंसी का अनुभव करने का मौका मिला। इस बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा, ”चीजें बस कई बार उम्मीद से बाहर लगती हैं और वहां पर आंसु और गिल्ट होता है। और फिर एक आवाज आती है जो मुझे शांत करती है। जो कहती है कि मुझे शुक्रगुजार होना चाहिए और छोटी-छोटी चीजों पर रोना नहीं चाहिए। मुझे और स्ट्रॉन्ग होना चाहिए। मैं कैसी मां होंगी अगर मैं स्ट्रॉन्ग नहीं होंगी तो… और मैं नहीं जानती कि मैं कैसी मां होंगी। मैं सच में नहीं जानती हूं। मैं बस इतना जानती हूं कि मैं इस बच्चे से बहुत प्यार करती हूं और अभी के लिए इतना काफी है।”

ADVERTISEMENT

एक्ट्रेस ने अपने पार्टनर में सपोर्ट ढूंढने के बारे में बात करते हुए लिखा, ”और जिन दिनों में मैं खुद के साथ काइंड नहीं रह पाती हूं ये इंसान मेरी ढाल बनता है। वो मुझे संभालता है, जब उसे लगता है कि मैं क्रैक हो रही हूं और मेरे आंसु पोंछता है। या फिर मुझे गले लगाता है, क्योंकि वह जानता है कि मुझे उस पल में क्या चाहिए। और फिर चीजें उतनी मुश्किल नहीं लगती हैं।”

इलियाना हाल ही में बादशाह और गोल्डकार्ट्स गाने सब गजब में नजर आई थीं। उन्होंने गाने के रिलीज के कुछ दिन बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म बिग बुल में दिखाई दी थीं। अब उनके पास अनफेयर और लवली एंड लवर्स पाइपलाइन में हैं।

17 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT