लगता है बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता ऋतिक रोशन ने अब अपनी छवि सुधारने और युवा पीढ़ी के बीच लोकप्रिय होने के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी में उन्होंने अपनी लिखी एक कविता को सुनाते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनकी यह कविता उनकी आनेवाली फिल्म सुपर 30 के प्रमोशन का हिस्सा भी हो सकती है। इस कविता को उन्होंनेे सभी बेटों- बेटियों और हमारे अंदर के बच्चे को समर्पित किया है। देखें ये वीडियो –
ऋतिक की कविता – “डर” के बोल
इस कविता के बोल कुछ इस तरह से हैं –
डर…….।
डर से मत डर, कुछ अलग कर
छह उंगलियों वाला कभी कलाकार नहीं बन पाएगा,
डर तुझे ये समझाएगा।
पर तू आत्मविश्वास दिखाएगा,
तू डर से आंख मिलाएगा।
डर से मत डर, कुछ अलग कर।
डर का सामना कर, आगे बढ़, कुछ अलग कर।
जिंदगी के हर मोड़ पर तुझे दर्द सताएगा,
उसी दर्द का फायदा बिना चूके ये डर उठाएगा।
तुझसे कहेगा कि तू आगे कुछ नहीं कर पाएगा।
पर क्या वो लिखकर देगा कि तू हार जाएगा?
तेरी हर कमजोरी पर ये डर घर बनाएगा,
पर तू अपना हुनर दिखाएगा।
उसी कमजोरी को तू अपनी ताकत बनाएगा,
और उस दिन ये डर तुझसे डर जाएगा।
डर का खेल…निडर होकर खेल।
डर से मत डर।
आगे बढ़, भुला दे डर।
अर्जुन वाजपेयी से सीखें डर से जीतना
इसके अलावा लगता है कि उनकी कविता डर का संबंध कहीं न कहीं अर्जुन वाजपेयी से भी है, क्योंकि ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्जुन से जुड़े कई वीडियो शेयर किये हैं, जिन्हें माउंटेन ड्यू ने स्पॉन्सर किया है। ऋतिक अर्जुन से बहुत इंस्पायर्ड दिखाई देते हैं। अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में अर्जुन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा है, अर्जुन, तुम्हारा साहस, तुम्हारा डिटरमिनेशन और लगन इंफेक्शियस है। आइये हम इस हीरो को उसके अगले अभियान- कंचनजंगा के लिए बधाई दें। उन्होंने यह भी लिखा है कि वे अर्जुन के पैशन और डेडिकेशन से बहुत इंस्पायर्ड हैं और कंचनजंगा से लौटने के बाद उनके बारे में और भी एडवेंचरस स्टोरीज़ सुनने का इंतजार कर रहे हैं। #RiskUthaNaamBana
आपको बता दें कि अर्जुन वाजपेयी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के पर्वतारोही हैं। उन्होंने सिर्फ 16 साल, 11 महीने और 18 दिन की उम्र में यह उपलब्ध हासिल की थी। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के कृष्णा पाटिल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था, जिन्होंने मात्र 29 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी। देखें यह वीडियो –
एग्जाम का डर
इसके अलावा भी ऋतिक सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी चीज़ें पोस्ट कर रहे हैं, जिससे महसूस हो रहा है कि वो पिछले दिनों अपनी बिगड़ी छवि को सुधारने की कोशिश में लगे हुए हैं। जैसे जब 12वीं कक्षा का मैथमैटिक्स का एग्जाम था, तब उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा था कि उन्हें पता लगा है कि सीबीएसई का 12वीं का मैथ्स पेपर आसान आया था। बच्चों को चीयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि उन्हें भी अपनी स्टूडेंट लाइफ में मैथ्य से सबसे ज्यादा डर लगता था। हालांकि उन्होंने बताया कि कितनी अजीब बात है कि वह भी अपनी आने वाली फिल्म में एक मैथ्स टीचर का रोल निभाते हुए काफी मजा ले रहे हैं। (शायद यह फिल्म सुपर 30 ही है।)
मान गये आपको ऋतिक, अपनी लोकप्रियता दोबारा हासिल करने और अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए आपने युवा वर्ग पर पकड़ बनानी शुरू कर दी है, जल्दी ही आपको सफलता भी मिल ही जाएगी।
इन्हें भी देखें –