ADVERTISEMENT
home / बॉलीवुड
saba azad

रॉकेट बॉयज 2 एक्टर सबा आजाद ने कहा, “प्यार का कोई प्रेस्क्रिप्शन नहीं है”, ऋतिक रोशन को डेट कर रही हैं एक्ट्रेस

पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस सबा आजाद अपनी पर्सनल लाइफ के लिए अकसर सुर्खियों में आ जाती हैं। अब एक्ट्रेस की वेब शो रॉकेट बॉयज़ 2 स्ट्रीम हो रही है और सबा शो को लेकर मीडिया से बात कर रही हैं। एक नेशनल डेली से इसी बातचीत के दौरान सबा से जब प्यार और शादी को लेकर उनकी राय मांगी तो एक्ट्रेस का जवाब बहुत दिलचस्प था। करण जौहर की बर्थडे पार्टी में ऋतिक रोशन और सबा आजाद पर टिकीं सबकी निगाहें, देखें Pics

रॉकेट बॉयज 2 में देश के तीन महान वैज्ञानिकों डॉ. होमी जहांगीर भाभा, डॉ. विक्रम साराभाई और डॉ. एपीजे अब्दुल की लाइफ और काम में इनके स्ट्रगल को दिखाया गया है। शो में सबा डॉ भाभा की दोस्त के किरदार में हैं। उनका किरदार डॉ भाभा की दोस्त फिरोजा वाडिया पर आधारित है। दोनों की दोस्ती पर रियल लाइफ में भी कई सवाल उठाए गए थे। बातचीत में जब सबा से ये पूछा गया कि क्या वो शादी के इंस्टिट्यूशन में विश्वास करती हैं तो उन्होंने कहा कि वो ये नहीं कह सकती हैं क्योंकि उन्होंने इसे अनुभव नहीं किया है। इस पर अपनी राय देते हुए सबा ने कहा “मेरा मतलब है कि कई तरह के रिश्ते होते हैं। यह दोस्ती, प्लेटोनिक, एकतरफा रोमांस भी हो सकता है। प्यार में भी कोई तय नियम नहीं होते हैं। जीने का कोई एक तरीका या प्यार का अनुभव करने का एक तरीका नहीं है। मुझे लगता है कि जितनी जल्दी हम इस बात को समझ लेंगे, जीवन उतना ही आसान हो जाएगा। प्यार का कोई एक निर्धारित प्रेस्क्रिप्शन नहीं है। अगर ऐसा होता तो दम घुटने लगता। यह समझना कि आपका साथी और उनका प्यार अलग है, आपको काफी फ्री फील करा सकता है। कोई सामाजिक दबाव भी नहीं होना चाहिए क्योंकि तब यह एक तलवार की तरह एक समस्या बन जाती है। ये हमेशा हर व्यक्ति का अपना होना चाहिए।

सबा के रिलेशनशिप की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों ऋतिक रोशन को डेट कर रही हैं और दोनों अकसर साथ में स्पॉट होते हैं।

ऋतिक रोशन और सबा आजाद के रिलेशनशिप को लेकर पूजा बेदी ने कही ये बात

ADVERTISEMENT
22 Mar 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT