बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस पोस्ट पर कमेंट कर ऋतिक रोशन को बधाई दे रहे हैं। टाइगर श्रॉफ ने इस पर फायर इमोजी भी पोस्ट किया है। वहीं एक फैन ने लिखा कि उन्हें इस फिल्म का हमें बेसब्री से इंतजार था। पहली बार ऋतिक को सुपरहिरो के अवतार में फिल्म ‘कृष’ में देखा गया था। यह फिल्म 23 जून 2006 में रिलीज हुई थी। यह ऋतिक की पहली साइंस फिक्शन फिल्म ‘कोई मिल गया’ का सीक्वल थी, जिसका निर्देशन राकेश रोशन ने किया था। फिर वो ‘कृष’ और ‘कृष 3’ लेकर आए। कृष में ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म के 15 साल पूरे होने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने भी पोस्ट शेयर किया। इस बार ये लग रहा है कि कृष की चौथी सीरिज में जादू एक बार फिर से नजर आयेगा। क्योंकि इससे पहले ऋतिक ने बीते साल फ्रेंडशिप डे पर जादू का वीडियो शेयर किया था।
फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने 2018 में ‘कृष 4’ की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि फिल्म क्रिसमस 2020 में रिलीज होगी। लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो सका। ऋतिक रोशन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वॉर रिलीज होने के बाद वह ‘कृष 4’ की शूटिंग करेंगे। फिल्म वॉर 2019 में रिलीज हुई थी। उस समय ही ऋतिक ने कहा था कि ‘वॉर’ फिल्म के बाद मैं अपने पिता के साथ इस पर चर्चा करेंगे और कृष 4 पर काम करना भी शुरू करूंगा। लेकिन उस समय उन्होंने अपनी बीमारी से उबरने के लिए कुछ समय के लिए इस फिल्म पर काम रोक दिया था। इसके अलावा वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आएंगे। वह पहले ही इस फिल्म की घोषणा कर चुके हैं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!