सर्दियों का मौसम उफान पर है, धूप भी कभी-कभी ही दर्शन दे रही है। वहीं दूसरी ओर हवा ठंडी और शुष्क हो चली है। तापमान गिरने की वजह से सीधा असर हमारे शरीर पर हो रहा है। खासतौर पर हमारी त्वचा और बालों पर। सर्दियों के मौसम में बाल रूखे होने लगते हैं, जिस वजह से उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है। खासतौर पर घुंघराले यानी कर्ली बालों को तो इस मौसम में खास देखभाल की ज़रूरत होती है। घुंघराले बाल (Curly Hair) दिखने में जितने खूबसूरत और स्टाइलिश लगते है, सर्दियों के मौसम में उनकी देखभाल उतने ही नाज़ुक तरीके से करनी पड़ती है। अगर आपके बाल भी घुंघराले हैं और सर्दियों में इन्हें संभालना आपके लिए मुश्किल हो जाता है तो हम यहां आपको घुंघराले बालों (Curly Hair) की देखभाल के कुछ टिप्स बता रहे हैं।
ड्रायर के इस्तेमाल से बचें
सर्दियों के मौसम में घुंघराले बालों (Curly Hair) को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल कम ही करें तो बेहतर है। वैसे भी इनमें ड्राईनेस की समस्या रहती ही है, ऐसे में ड्रायर का इस्तेमाल घपंघराले बालों को और ज्यादा ड्राई बना सकता है। साथ ही गीले घुंघराले बालों (Curly Hair) पर ब्रश न करें। बालों को हल्का- हल्का सूखने दें। उसके बाद धीरे- धीरे उनपर ब्रश करें।
बालों को सही टेम्प्रेचर के पानी से धोएं
सर्दियों में हम अक्सर बालों को अधिक गर्म पानी से धोने की गलती कर बैठते हैं। घुंघराले बालों (Curly Hair) को हमेशा सही टेंपरेचर के पानी से धोएं। ध्यान रहे कि बाल धोने के लिए सिर्फ हल्के गर्म पानी का ही इस्तेमाल करें। अगर आप बाल धोने के लिए बहुत गर्म या बहुत ठंडा पानी इस्तेमाल करेंगे तो स्कैल्प की स्किन में मौजूद क्यूटिकल्स बंद हो जाते की आशंका बनी रहेगी, जिसकी वजह से स्कैल्प पर ज्यादा गंदगी जमा होती है। इसका परिणाम डैंड्रफ और सिर पर खुजली की समस्या हो सकती है।
तेल ज़रूर लगाएं
रूखें बालों पर तेल जादुई असर करता है। अगर आपके बाल घुंघराले होने के साथ रूखे भी है तो सर्दियों में बालों पर तेल की मालिश ज़रूर करें। इसके लिए आप नारियल तेल या कैस्टर ऑयल या ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। तेल की मालिश करने से न सिर्फ ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता हैं बल्कि बालों में डैंड्रफ भी जमा नहीं होती।
हेयर मास्क लगाएं
ADVERTISEMENT
सर्दियों के मौसम में घुंघराले बालों (Curly Hair) को रूखा होने से बचाने के लिए आप हेयर मास्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हम यहां बाजार में मिलने वाले किसी हेयर मास्क की नहीं बल्कि घरेलू हेयर मास्क की बात कर रहे हैं। हेयर मास्क बनाने के लिए दो चम्मच नारियल तेल में 4 चम्मच एलोवेरा जेल और 3 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बालों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद बाल धो लें। कुछ दिनों में आप खुद अपने बालों में फर्क महसूस करेंगी।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!