क्या आपने कभी नोटिस किया है कि किस तरह से कुछ इंस्टाग्राम इंफ्लूयएंसर होते हैं जिनके गाल एकदम लाल और खूबसूरत लगते हैं। उनका ग्लो बिल्कुल नैचुरल लगते हैं और ऐसा लगता है कि वो अभी धूम में से आए हैं और इस वजह से उनके गाल एकदम पिंकिश और लाल-लाल लगते हैं। तो अगर आप भी ऐसा ही लुक यानि कि सन-किस्ड एफर्टलेस लुक क्रिएट करना चाहते हैं तो आप भी यह लुक ट्राई या फिर रिक्रिएट कर सकती हैं।
कैसे क्रिएट करें सनबर्न ब्लश
सनबर्न ब्लश ट्रेंड में ब्लश को जेनरेसली अपनी चीकबोन्स और नाक पर लगाना होता है और इससे आपका चेहरा फ्लश्ड लगता है। इसे लगाने की एक ट्रिक होती है और आपको केवल सटल तरीके से ब्लश को अपनी नोज ब्रिज पर और चीकबोन पर डब्लू की शेप पर लगाना होता है। इस लुक को पाने के लिए आपको ब्लश को राइट कॉर्नर से धीरे-धीरे नाक की दिशा में लगाना चाहिए और फिर लेफ्ट गाल पर कॉर्नर से लगाना चाहिए।
अगर आप चाहती हैं कि लंबे समय तक आपके फेस पर ब्लश लंबे समय तक टिका रहे तो हमेशा ही पाउडर ब्लश का इस्तेमाल करें या फिर लिक्विड ब्लश का ताकि वो अधिक समय तक टिका रहता है। इससे आपका सनबर्नन ब्लश लंबे समय तक टिका तो रहता है और साथ ही कलर में डीपर लगता है। आप चाहें तो इस लुक के लिए कॉरल या फिर ऑरेंज आइशैडो का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि ये अधिक नैचुरल लगे तो ब्लश को अच्छे से ब्लेंड करें। साथ ही आपको ब्लश अपने चेहरे के ऐसे हिस्सों पर लगाना चाहिए जहां सन रेज नैचुरली पड़ें।