सर्दियों का मौसम आते ही कई सारी बीमारियां भी तेजी से पैर पसारने लगती हैं। इन्ही बीमारियों में से एक है निमोनिया की बीमारी (Pneumonia in children)। निमोनिया सबसे अधिक बच्चों को नुकसान पहुंचाती है। देश में हर साल कई बच्चे इससे पीड़ित होते हैं। समय पर इलाज न होने से कई बच्चों की इससे मौत भी हो चुकी है। इस बीमारी की वैक्सीन भी आ चुकी है लेकिन फिर इसे लेकर हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं। इसलिए ठंड के दिनों में निमोनिया से बच्चों को बचाना बेहद जरूरी है।
डॉ. चेतन जैन (पल्मोनोलॉजिस्ट, झायनोव्हा शाल्बी हॉस्पिटल) के अनुसार, मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने लगी हैं। कमजोर इम्युनिटी वाले बच्चों को अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, जन्मजात हृदय रोग जैसी पुरानी फेफड़ों की समस्याएं घेर सकती हैं। गुर्दे की बीमारी और अन्य सांस संबंधी स्थितियों में निमोनिया होने का खतरा होता है। यह खतरनाक है और फेफड़ों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। किसी भी गंभीर जटिलता से बचने के लिए बच्चे का समय पर इलाज करना आवश्यक है।
निमोनिया फेफड़ों में होने वाला एक संक्रमण है जिसकी वजह से बच्चों तो खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने की समस्या आने लगती है। निमोनिया की शिकायत नवजात शिशु और छोटे बच्चों के लिए ज्यादा गंभीर होती है।
यदि ठंड लगने के साथ तेज बुखार, सांस लेने कठिनाई, कफ, सूखी खांसी, सर्दी, थकान, उल्टी, चिड़चिड़ापन आदी समस्या बच्चों में दिखाई दे तो उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
”सर्दियों में बीमारियां अधिक होती हैं क्योंकि बीमार व्यक्ति के खांसने या छींकने से वायरस हवा में अधिक आसानी से फैलती हैं। बच्चा अक्सर अस्वस्थ होने के दो से तीन दिन बाद सबसे अधिक संक्रामक होते हैं। ये बच्चे एक से दूसरे में संक्रमण फैला सकते हैं।”
देशभर के बच्चे महामारी का सामना कर रहे हैं। बार-बार होने वाले संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने ने बाल चिकित्सा स्वास्थ्य प्रणालियों को चुनौती दी है। कोविड-19 के कारण टीकाकरण अभियान को झटका लगा था। बच्चों को नियमित टीकाकरण न मिलने के कारण खसरे जैसे बिमारियों का खतरा बढता जा रहा हैं। इसे देखते हुए पिछले महीने, इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (A.A.P.) ने कोविड महामारी के बद पहली बार बच्चों के टीकाकरण पर नई दिशानिर्देशों की घोषणा की हैं।
Winter Care Tips For Kids : जानिए सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बच्चों को कैसे रखें दूर
सावधान! दांतों के साथ भूलकर भी न करें ये काम वरना समय से पहले ही हो जायेंगे ये खराब
Health Tips : सर्दी के मौसम में घर के बुजुर्गो का ख्याल रखना जरूरी ….