बात जब आंखों की खूबसूरती की आती है तो सबसे पहला नाम काजल (Kajal) का आता है। आज से नहीं बल्कि पुराने समय से काजल लगाने का चलन चला आ रहा है। काजल लगाना एक भारतीय परंपरा है, जो आजकल फैशन स्टेटमेंट बन गई है। लेकिन बहुत से लोग इस डर से काजल लगाने से कतराते है कि वो फैल जाता है और उसकी वजह से आंखे काली-काली दिखने लगती हैं। काजल या लाइनर के फैलने का मुख्य कारण होता है आपकी ऑयली आईलिड्स। फिर चाहे आप किसी भी ब्रांड का कितना भी अच्छा काजल (How to Prevent Kajal from Smudging) क्यों न इस्तेमाल कर लें, वो फैल ही जाता है। वैसे यह बहुत ही आम समस्या है। लेकिन इसका भी तोड़ है हमारे पास।
जिन महिलाओं की ऑयली स्किन है या फिर ऑयली आईलिड्स उनके लिए हमारे पास बड़े काम की युक्ति है, जिसे आजमाकर वो अपने काजल को फैलेने से रोक सकती हैं। तो आइए जानते हैं उन टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में –
काजल लगान से पहले अपनी आंखों पर ठंडे पानी में भीगे हुए कॉटन पैड से सेंक करें। यानि कि अपनी आईलिड्स को पोंछे। इससे आइलिड्स पर जमी गंदगी और ऑयल हट जायेगा और आपका काजल लंबे समय तक ज्यों का त्यों बना रहेगा।
अगर आपकी ऑयली स्किन तो आईलिड्स पर भी बहुत ऑयल आता होगा। काजल फैलने का डर रहता है तो इससे बचने के लिए आप टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कॉटन पैड लें फिर उसपर टोनर लगाएं। इसके बाद इस कॉटन पैड से आंखों की आईलिड्सस साफ करें। इससे आंखों पर जमा तेल हट जाएगा। इससे काजल नहीं फैलेगा।
काजल पेंसिल से आंखों में काजल लगाने के बाद अपनी आईलिड्स पर फेस पाउडर लगाएं। अंदर व बाहर के कोनों और अपने निचले लैश लाइन पर फेस पाउडर लगाएं। फिर किसी ब्रश की सहायता से पाउडर साफ कर लें।
अगर आप किसी पार्टी-फंक्शन में जा रही हैं और आपको डर है कि आपका काजल ज्यादा देर तक नहीं टिक पायेगा और ये फैल जायेगा तो उसके लिए आप बीबी क्रीम या फाउंडेशन की मदद ले सकते हैं। काजल लगाने से पहले आईलिड्स या फिर अंडरआई एरिया पर हल्का फाउंडेशन और बीबी क्रीम लगाएं। इससे काजल को एक स्मूद बेस मिलेगा और वो ज्यादा ब्लैक भी दिखेगा साथ ही फैलने का डर भी नहीं रहेगा।