ADVERTISEMENT
आपने भी ट्रेंडिंग लोशन बार (Lotion Bar) के बारे में ज़रूर सुना होगा। हमारी रोज़ानना की ज़िंदगी में ब्यूटी का मतलब नियमित रूप से बदलता जा रहा है। अगर एक हफ्ते में साबुन ट्रेंडिंग होते हैं तो उसके अगले हफ्ते ही एक्सपर्ट की साबुन ना इस्तेमाल करने की सलाह आ जाती है। ऐसे में यदि आप भी अपने स्किनकेयर (Skincare) रूटीन से प्यार करते हैं और त्वचा की देखभाल के लिए नए-नए तरीके ट्राई करते रहते हैं तो ये लोशन बार आपको ज़रूर पसंद आएंगे।
लोशन बार की रेसिपी के बारे में बात करने से पहले हम जानना चाहेंगे कि क्या आप जानते हैं लोशन बार सही में क्या होता हैं? कई डर्माटोलॉजिस्ट का कहना है कि नहाने के बाद लोशन लगाने से मॉइश्चराइजर लॉक होता है। साथ ही यदि आप रात में सोने से पहले लोशन लगाते हैं तो भी आपकी त्वचा सॉफ्ट बनी रहती है। अब, जब हम जानते हैं कि लोशन लगाना कितना ज़रूरी है तो हमें इसकी जगह लोशन बार का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए? दरअसल, लोशन बार हाइड्रेटिंग चीजों से बने होते हैं, जो वॉटर-बेस्ड लोशन से काफी बेहतर होते हैं। साथ ही इन्हें आसानी से घर पर बनाया जा सकता है। ये दो चीजें लोशन बार को प्लास्टिक फ्री और पानी फ्री बना देती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि लोशन बार कैसे बनाते हैं।
– 1 कप नारियल का तेल
– 1 कप कोको-बटर
– 1 कप बीवैक्स
– 1 टीस्पून आपकी पसंद का एसेंशियल ऑयल
– 1 टेबलस्पून विटामिन ई
– गुलाब की पत्तियां
– एक सॉसपैन लें और उसे गैस पर रख दें। अब इसे धीमी आंच पर गर्म कर लें।
– अब इसमें नारियल का तेल, शिया बटर, बीवैक्स डालें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर कंबाइन कर लें।
– गैस बंद कर लें और मिक्सचर को ठंडा होने दें। हालांकि, हमें उसे बहुत अधिक ठंडा नहीं देना है, इसलिए इसे गर्म से हल्का गर्म होने तक ही छोड़ें।
– अब इसमें गुलाब की पत्तियां डाल लें।
– इस बैटर रको ध्यान से सिलिकॉन मोल्ड में रख दें और ठंडा होने दें। इस मोल्ड को तब तक ना छेड़ें जब तक कि ये पूरी तरह से ठंडा ना हो जाए।
– अब इन्हें बाहर निकाल लें।
अगर आप सोच रहे हैं कि आप इन लोशन बार का कैसे इस्तेमाल करेंगे तो ये बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको लोशन बार को अपनी हथेली पर लेना है और रब करना है। ये सॉलिड फॉर्म में होता है इस वजह से इसे थोड़ी हीट चाहिए होती है और इस वजह से आपको बार को अपने हाथों के बीच रब करना चाहिए। जब वो मेल्ट होने लगे तो इसे अपनी बॉडी पर लगा लें और बस हो गया।
POPxo की सलाह: MyGlamm की नई Youthfull Skincare रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल।
30 Jun 2021
ADVERTISEMENT