नींबू के छिलके से स्क्रब कैसे बनाएं lemon peel scrub
नींबू के छिलके से स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले नींबू के छिलके को कद्दूकस कर लें। नींबू के छिलकों में चीनी मिक्स कर दें। इसमें आप नारियल का तेल और शहद मिलाकर अच्छा सा पेस्ट बना सकते हैं। इसे हल्के हाथों से अपने चेहरे पर लगाएं और 2-3 मिनट तक मसाज करें फिर मुंह धो लें। ये स्क्रब चेहरे की सफाई करने के साथ ही आपके चेहरे पर निखार भी लाएगा।
नींबू के छिलके से फेस पैक कैसे बनाएं lemon peel face pack
इसके लिए आप नींबू के छिलके को सुखाकर उसे पीस कर पाउडर तैयार कर लें या फिर नींबू के छिलकों को कद्दूकस या मिक्सी में पीस भी सकती है। फिर इसमें आप बेसन मिक्स करें। इसके बाद इसमें आप गुलाब जल मिलाएं। 20-25 मिनट के लिए ऐस चेहरे पर लगाकर छोड़ दे। उसके बाद पानी से चेहरा धो लें और एलोवेरा जैल लगा लें। ऐसा हफ्ते में एक या दो बार कर सकती है।
नींबू के छिलके के ब्यूटी बेनेफिट्स lemon peel beauty benefits in hindi
- ये त्वचा को मुलायम और हेल्दी बनाने में मदद करते हैं
- चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल और जमी गंदगी को बाहर निकाल देता है
- त्वचा को एक्सफॉलिएट करके उसके रूप को सुधारता है
- चेहरे से फाइन लाइन करे दूर
- स्किन को दिखाएं तरोताजा
- त्वचा की रंगत निखारे
- चेहरे के पिंपल्स से पाएं निजात
- त्वचा संबंधी कई परेशानियों को दूर रखने में कारगर
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किन केयर रेंज की मदद से आप भी अपनी त्वचा का रखें खयाल।