दीपिका बेशक बॉलीवुड की सबसे सुन्दर और टैलेंटेड एक्ट्रेस है और जितना वो अपनी फिल्मों के लिए चर्चा में रहती है उतनी ही अपनी स्टाइल के लिए। चाहे उनकी फिल्म हो, इवेंट हो, red-carpet हो या कैज़ुअल आउटिंग की पिक्चर हो, सभी में एक बात common है और वो है उनकी “voluminized ponytail with pouf“!! ये शायद उनकी पसंदीदा हेयर स्टाइल है तभी तो इसे वो अक्सर carry करती हैं और इसलिए ये उनका सिग्नेचर हेयरस्टाइल बन गया है।
ज़ाहिर है आप इसे try करने के लिए excited होंगी और हो सकता है आपको कुछ दिक्कत आ रही हो एकदम वैसी पोनीटेल बनाने में। फ़िक्र not लेडीज़! हम आपके लिए लाए हैं सरल सी स्टेप by स्टेप गाइड, जो आपके लिए ये पोनीटेल बनाना बहुत ही आसान कर देगी। दीपिका इस पोनीटेल को कई तरह से बनाती हैं लेकिन हम यहाँ