कैसे बनाएं इलायची का तेल- How to Make Cardamom Essential Oil at Home in Hindi
आपको चाहिए
– हरी इलायची
– पानी
ऐसे बनाएं तेल
– एक ग्राइंडर में इलायची को डालें और ग्राइंड कर लें।
– अब चीज़क्लोथ लें और इसे तीन बार फोल्ड कर लें। अब इसके बीच में इलायची को रखें और बांध कर एक साइड रख दें।
– एक बड़े बर्तन में पानी डालें और मध्यम आंच पर गैस पर रख दें।
– अब पानी के अंदर इलायची वाला कपड़ा रखें और तब तक पकाएं जब तक पानी आधा न रह जाए।
– अब धूप में पानी को चीज़क्लोथ से ढक कर रख दें।
– एक बार पानी पूरी तरह से धूप से सूख जाएगा तो आपको आपका तेल मिल जाएगा। इस तेल को एक कंटेनर में डाल लें और बस आपका इलायची का एसेंशियल तेल तैयार है।
– ध्यान रहे कि कंटेनर को आप किसी सूखी जगह पर रखें। आप इस घर पर बने तेल का इस्तेमाल कम से कम 8 महीनों तक कर सकती हैं।
इलायची का तेल इस्तेमाल करने के फायदे- Benefits of Using Cardamom Oil in Hindi
एंटी एजिंग
हम सभी लोग खूबसूरत और जवान त्वचा चाहते हैं। ऐसे में आप एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल करना छोड़कर इलायची के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इलायची आपके स्किन सेल्स को रिन्यू करने में मदद करती है और एजिंग के लक्षण जैसे झुर्रियों, फाइन लाइन्स और पिगमेंटेशन को घटाने में मदद करती है।
ओपन पोर्स को बंद करने में करे मदद
ओपन स्किन पोर्स एक सामान्य समस्या है, जिसका सामना हम में से कई महिलाएं करती हैं। इनकी वजह से हमारी त्वचा डल लगने लगती है। ऐसे में इलायची के तेल (Cardamom Essential Oil) का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा टोन होती है और पोर्स श्रिंक होते हैं, जिससे आपका चेहरा अधिक फ्रेश दिखाई देता है।
सूरज की हानिकारक किरणों से बचाए
काफी देर तक सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आने और प्रदूषण के कारण हमारी त्वचा डल लगने लगती है। ऐसे में इलायची का तेल लगाने से स्किन की इलास्टिसिटी बनी रहती है और साथ ही ये सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है।
त्वचा को करे क्लींज़
इलायची का एसेंशियल ऑयल एक नेचुरल एंटिसेप्टिक का भी काम करता है। यह आपकी त्वचा को डिसइंफेक्ट करता है और क्लींज़ करता है। साथ ही पिपंल या फिर मुहांसों की समस्या से भी बचाता है। अपनी त्वचा को क्लींज़ करने के लिए आप इसका इस्तेमाल अपने सामान्य क्लींज़र के साथ कर सकती हैं। इसके लिए आपको अपने क्लींज़र में तेल की कुछ बूंद डालनी है और लगाने के बाद गर्म पानी से मुंह धोना है।