ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
लंबा दिखने की चाहत पूरी करें इन 10 टिप्स से!

लंबा दिखने की चाहत पूरी करें इन 10 टिप्स से!

छोटी हाइट से परेशान हैं, तो लंबा दिखने के लिए कर सकती हैं अपनी wardrobe में कुछ बदलाव और कुछ छोटे-छोटे experiments.. फिर देखिए कैसे लंबी लगती हैं आप!!

1. Show some legs!

look taller-1

लंबा दिखने का सीधा सा फंडा है अपनी legs को ज्यादा से ज्यादा दिखाना। इसके लिए आपको करना होगा अपनी ड्रेसेज के साथ एक्सपेरीमेंट। एक्सपेरीमेंट ये कि ड्रेसेज की लंबाई कुछ छोटी कर दें। इसके लिए आप घुटनों से ऊपर तक आने वाली short dresses जैसे फ्रॉक या स्कर्ट पहन सकती हैं। इसमें आपकी टांगें लंबी दिखेंगी। pencil skirts आपके लिए नहीं हैं, इन्हें avoid ही करें।

2. High waist

look taller-2

अपनी body के lower part को लंबा दिखाने के लिए आप high waist भी पहना सकतीं हैं। इससे भ्रम में ही सही, लेकिन आपकी टांगें लंबी लगेंगी। इसके लिए बस आपको पहननी होंगी high waist jeans, skirts, pants या फिर shorts

3. Deep V-neck

look taller-3

deep V-neck भी आपको लंबा दिखाने में काफी help कर सकती है। इसलिए हमेशा V-neck वाली tops ही लें, इससे आपकी body का ऊपरी हिस्सा लंबा लगेगा। round-neck tops avoid करें तो अच्छा होगा।

ADVERTISEMENT

4. एक रंगlook taller-4

यूनीफॉर्म कलर यानी सिर से लेकर पांव तक ही एक ही कलर की ड्रेस पहनने से भी छोटी हाईट को लंबा दिखाने में मदद होती है। इससे जो vertical image बनती है, वो देखने वाले को आपकी height कम नहीं लगने देगी। इसके लिए Black best choice हो सकती है, लेकिन आप blue, green, red, brown या grey भी चुन सकती हैं।

5. Top का टशनlook taller-5

आपकी हाइट कम है, और आपको लंबा दिखना है, इसलिए अपने लिए top खरीदते वक्त हमेशा ध्यान रखें कि लंबी top या jacket आपको और छोटा दिखाएगी। आप corsets और short tops ही पहनें।

6. मैक्सी और गाउन का जलवाlook taller-6

चाहें full length हो या short मैक्सी और गाउन ड्रेस आपको लंबा दिखाने के लिए काफी हैं। empire waist और ankle-length maxis चुनें, जिनसे आपको लंबा दिखने में help होगी।

7. फिटिंग जरूरी हैlook taller-7

आपको लिए फिटिंग वाले कपड़े पहनना बहुत जरूरी है। Baggy dresses या pants आपकी body को plump look देंगे, इसलिए आपके लिए right रहेगा tight!

ADVERTISEMENT

8. Heels तो हैं हीlook taller-8

लंबा दिखने का सबसे आसान और सीधा सा एक्सपेरीमेंट यही है कि आप अच्छी हील्स पहनें। Point edged या low cut vamp shoes पहनकर आप खुद को लंबा दिखा सकती हैं।

9. Flared jeanslook taller-9

लंबा लुक देने के लिए Flared jeans भी काफी अच्छा ऑप्शन हैं। कुछ अच्छी flares denims के लिए अपनी wardrob में जगह बना लें।

10. Attitude

Attitude सही हो, तो आप हर काम अच्छे से कर सकते हैं। छोटी height को लंबा दिखाने का भी यही तरीका है। सही body posture से भी आप अपनी height problem को solve कर सकती हैं। हमेसा अपनी chin को up रखें और straight देखें। slouching न करें यानी झुककर न चलें। Images: Shutterstock ये भी पढ़ें: लंबे बालों को नुकसान पहुंची रही हैं आपकी ये 5 गलतियां! ये भी पढ़ें: अब घर पर ही बनाएं अपना परफेक्ट लिप बाम इन 5 तरीकों से!

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT