कौन नहीं चाहता कि बिना मेहनत किये झट से उसकी body से कुछ inches कम हो जाएं? घबराइये नहीं, आज हम आपकी diet या आपकी जानलेवा work-outs की बात नहीं कर रहे हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे फैब आइडिया जिनसे आप सिर्फ बिना कुछ खास किए slim नज़र आएंगी। जी हां, ऐसी बहुत सी dresses हैं जिन्हें पहनकर आप अपने curves बेहद खूबसूरती के साथ show-off कर सकती हैं। ये आउटफिट आपके लुक से extra वज़न छुपाकर आपको देंगें स्लिम लुक और आप लगेंगी दुबली-पतली बिना किसी मेहनत के।
1. बेल्ट लगायें
अपनी कमर और कमर से नीचे का हिस्सा अलग करने के लिए बेल्ट पहनें। कमर को tie-up करना खुद को slim दिखाने का सबसे आसान तरीका है, साथ ही ये देता है आपको एक curvy लुक। अपनी सिंगल-पीस ड्रेस या टॉप के साथ belt carry करें और देखें कैसे आपका fatty look, curvy हो जाता है। ये ध्यान रखें कि belt आपकी कमर पर ही लगी हो, न ऊपर और न ही नीचे..क्योंकि कमर आपके शरीर का सबसे पतला हिस्सा है और बेल्ट लगाने से ये अच्छा नजर आएगा और आप curvy लगेंगी।
POPxo recommends: Multicoloured Floral Dress With Belt. (Rs. 899)
2. Pinstripes का कमाल
अगर आपको stripes पसंद हैं तो कोशिश करें कि जो stripes आप पहन रही हैं वह vertical यानी खड़ा हुआ या diagonal यानी कुछ तिरछा हों, साथ ही stripes बिल्कुल पतली हों। चौड़ी और horizontal stripes, में आपका ज्यादा वजन और ज्यादा नज़र आएगा। जबकि pinstripes आपको पतला दिखने में मदद करेगा। Pants, skirt या jacket पर पतली stripes आपको लंबा और पता दिखाएंगी।
POPxo recommends: Grey Striped Fitted Trousers (Rs. 599)
3. Maxi style
गर्मी हो या सर्दी maxi dress आपको जरूर पसंद आएगी। ऐसी maxi-type dresses में आप ज़्यादा लंबी और पतली लगती हैं especially तब जब आप ये ड्रेस डार्क कलर में पहनें। इनके साथ अगर matching heels भी हों, तो सोने पर सुहागा हो जायेगा!
POPxo recommends: Maxi Dress (Rs.990)
4. Flared Jeans पहनें
जीन्स हमारे रोजाना पहनने वाला आउटफिट है, तो क्यों न jeans के साथ ही experiment किया जाए। अपनी पुरानी slim-fit narrow jeans से बाहर आयें और boot-cut या flared pair jeans try करें। पैर की एडी के पास jeans का flare shape आपको और thin appearance देगा और अब तो boot-cut jeans भी फैशन में है। मतलब आप होंगी ट्रेंडी और स्लिम एक ही आउटफिट में!
POPxo recommends: Flared Jeans (Rs. 1,990)
5. Pencil Skirt के साथ Slim & Sexy
इस आउटफिट में आप पक्का दो इंच कम नजर आएंगी। साथ ही ये आपको वो क्लासी और सुपर सेक्सी लुक भी देगी जिसकी हमेशा से आपको ख्वाहिश थी लेकिन अपने वजन की वजह से आप कभी ऐसी नजर नहीं आ पाईं। Pencil skirt आपकी कमर को perfectly figure-out करेगी और आपके beautiful curves को शेप देगी। अगर आपका शरीर कुछ ज्यादा ही chubby है तो भी आप बेफ़िक्र होकर इसे पहन सकती हैं। ये सोचकर घबराने की ज़रूरत नहीं है कि आपका extra fat इस dress में साफ़ दिखेगा। आपको अपने फेवरेट टीवी सीरियल्स में भी ऐसे बहुत किरदार मिल जायेंगे जो imperfect-figure के साथ भी इसे perfectly carry करते हैं। इसके साथ एक अच्छा सा टॉप या कुछ भी ट्राय कर सकती हैं और फिर देखिये अपना जलवा हर बढ़ते कदम के साथ!
POPxo recommends: Peplum Skirt (Rs. 1,495)
6. A-line dresses आज़मायें
A-line टॉप या कुर्तों की खास बात ये होती है कि ये नीचे की ओर चौड़े होते हैं जिससे आपकी tummy पर ध्यान नहीं जाता। साथ ही ये vertical structured pattern है जिससे आपका extra वजन नहीं पता चलता। ऐसे में ए-लाइन tunics, टॉप और कुर्ते में आप लाजवाब लगेंगी।
POPxo recommends: Women’s A-line Kurta (Rs. 639)
7. Length में छुपे हैं सारे राज़
अपने लिए dresses खरीदते वक्त इन छोटी बातों पर हमारा कम ही ध्यान जाता है पर ये छोटी बातें हमारे looks पर बड़ा असर डालती हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं ड्रेस की लंबाई की। घुटने के नीचे तक जाती आपकी स्कर्ट या केपरी या फिर आपके वो ढीले-ढाले shorts आपको स्पेशल लुक देंगे या नहीं, नहीं पता.. पर आपको और भी ज़्यादा मोटा और वजनदार ज़रूर बना देंगे। घुटने तक की स्कर्ट या पैरों की एड़ी तक की लंबाई वाली स्कर्ट और पैंट्स ही आपकी मदद कर सकते हैं।
POPxo recommends: Zippered Woven Joggers (Rs. 658)
8. Single colour से बनेगी बात
Sleek दिखने का सबसे आसान तरीका है सिर से लेकर पाँव तक एक ही रंग के कपड़े पहनना। ऐसे में जब काला कलर हाथ लग जाये तो बात बन ही जाती है लेकिन अगर आप ब्लैक से बोर हो गयी हैं तो दूसरे डार्क कलर भी try कर सकती हैं। ये आपका confidence भी बढ़ा देंगे।
POPxo recommends: Front Jumpsuit (Rs.769)
9. Higher Waists को बोलें हां
अब super low-waist pants के दिन गये! इसलिए high-waist pants या skirts को चुनें क्योंकि ये ही आपको देंगे elongated shape। अरे.. घबरायें नहीं, हम बहुत ऊंचा पहनने की बात नहीं कर रहे हैं, बस नाभि के ऊपर पहनें, काफी है। साथ में आप blouses या tops को tuck कर के पहन सकती हैं। ओह! ये तो super-elegant हो गया!!
POPxo recommends: High Waist Trouser (Rs.1195)
10. Structured Blazer रहेगा फिट
पतला दिखने के लिए आप अपने वार्डरॉब में एक और ड्रेस add कर सकती हैं, वो है एक perfectly structured blazer। सर्दियों के लिए तो ये बेहतर विकल्प है ही, आपके air-conditioned office में भी ये काम आ जायेगा। ये जैकेट्स कमर वाले हिस्से पर फिट होती हैं और आपको अच्छी शेप देती हैं।
POPxo recommends: Ivory Structured Blazer. (Rs. 2695)
11. कितनी लंबी दिखती हैं आप?
आपकी लंबाई से आपकी body का width मापा जाता है। अगर आप लंबी हैं तो आपका accumulated fat balance हो जायेगा। अगर आप लंबी नहीं हैं तो लंबी दिखने की कोशिश तो कर ही सकती हैं। हाई-हिल्स और खासतौर से pointed heels आपके लिए ये काम बखूबी करेंगी।
POPxo recommends: Pointed court Shoes (Rs.1,895)