ADVERTISEMENT
home / पैरेंटिंग
बेबी की ड्राई स्किन

बेबी की ड्राई स्किन के लिए कैसे चुनें सही लोशन, इन 7 टिप्स से लें मदद

बेबी की ड्राई स्किन माँ के लिए चिंता का विषय होता है। बच्चों की ड्राई स्किन की वजह से उन्हें खुजली और रैशेज की प्रॉब्लम होने लगती है, जो बच्चों का जीना दुश्वार कर देती है। वैसे तो, बाजार में बेबी लोशन की भरमार है, लेकिन बच्चे के लिए सही प्रोडक्ट का चुनाव करना किसी टास्क से कम नहीं होता है।

बाजार में मौजूद हर बेबी स्किन प्रोडक्ट जरूरी नहीं है कि आपके बेबी की स्किन के लिए स्यूटेबल हो। खैर, कोई नहीं इस आर्टिकल में हम आपको उन 7 टिप्स के बारे में बताएंगे जो, आपको बेबी की ड्राई स्किन के लिए सही प्रोडक्ट का चुनाव करने में मदद करेंगी।

बेबी की ड्राई स्किन के लिए लोशन क्यों लगाया जाता है? (Is Baby Lotion is Necessary in Hindi)

बच्चे की स्किन ड्राई होती है, तो उसकी त्वचा को नमी की जरूरत होती है, जो उसे लोशन या मॉइश्चराइजर प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा, शिशुओं की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है, जिस वजह से उनमें जलन व एक्जिमा की शिकायत का जोखिम अधिक रहता है। यही वजह है कि विशेषज्ञ शिशु को नियमित रूप से लोशन लगाने की सलाह देते हैं।

शिशु को लोशन लगाने का सही तरीका (Right Way to Apply Body Lotion in Hindi)

शिशु की नहाने के बाद त्वचा रूखी हो जाती है, जिस वजह से उन्हें नहलाने के बाद लोशन लगाया जाता है। नीचे लोशन लगाने से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी दे रहे हैं:

ADVERTISEMENT
बेबी की ड्राई स्किन
बेबी की ड्राई स्किन की केयर
  • शिशु को लोशन लगाने से पहले मां को अपने हाथों को अच्छे से साफ करना चाहिए। नाखूनों को हमेशा ट्रिम रखें।
  • इसके बाद अपनी हथेलियों पर थोड़ा सा लोशन लें।
  • अब शिशु के हाथों व पैरों पर हल्के हाथों से मालिश करते हुए लोशन लगाएं।
  • शिशु की एड़ियां व कोहनियों पर लोशन लगाएं। इन जगहों पर ज्यादा ड्राईनेस होती है।

बेबी की ड्राई स्किन के लिए प्रोडक्ट्स का चयन करते समय ध्यान रखने योग्य बातें (How to Choose Right Body Lotion for Your Baby in Hindi)

शिशु की ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइजर व लोशन लेते समय अभिभावकों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, नीचे इससे जुड़ी जानकारी दे रहे हैं।

बेबी लोशन
बेबी स्किन केयर
  • शिशु के लिए जेंटल और फ्रेग्‍नेंस फ्री लोशन का चयन करें।
  • लोशन या मॉइश्चराइजर को लेने से पहले उसमें मौजूद इंग्रीडिएंट्स पर एक नजर जरूर डालें। ध्यान दें इसमें किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया हो। 
  • बेबी लोशन में पैराबीन है तो उसे न खरीदें। पैराबीन एक केमिकल कंपाउंड है, जो लोशन को ज्यादा समय तक ठीक रखता है। बच्चों की नाजुक त्वचा के लिए यह हानिकारक साबित हो सकता है।
  • एनिमल ऑयल से तैयार बेबी लोशन का चयन न करें। यह शिशुओं में स्किन संबंधित परेशानियों का कारण बन सकता है।
  • एक से ज्यादा बेबी लोशन लगाने से बचें। 
  • शिशुओं के लिए नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से तैयार लोशन का चुनाव करना बेहतर होता है। शिशुओं के लिए ‘द मॉम्स को नेचुरल बेबी लोशन’ सुरक्षित रहेगा। इस लोशन को एवोकाडो ऑयल, एलोवेरा जेल, कैमोमाइल ऑयल आदि नेचुरल प्रोडक्ट्स से तैयार किया गया है। यह त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करने के साथ त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित रखने में मदद करता है। 

उम्मीद करते हैं इस लेख को पढ़ने के बाद आप शिशु के लिए लोशन की जरूरत व इसे लेते समय ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। यदि लोशन व मॉइश्चराइजर लगाने के बाद भी शिशु की त्वचा ड्राई बनी रहती है या लालिमा आ जाती है, तो यह एक्जिमा के कारण हो सकता है। ऐसे में जल्दी से जल्दी शिशु विशेषज्ञ से परामर्श करना बेहतर होगा।

चित्र स्रोत: Freepik

26 Apr 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT