ADVERTISEMENT
home / Love
इन 8 कपल गोल्स से लिखें प्यार की नई परिभाषा

इन 8 कपल गोल्स से लिखें प्यार की नई परिभाषा

किसी के साथ रिश्ता बनाना आसान होता है पर उसे निभाना उतना ही कठिन। किसी भी रिश्ते के लिए कोई खास टिप्स या रूल्स नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि हर किसी की रिश्ते निभाने की अपनी कला और अपना अंदाज़ होता है। मगर हर रिश्ते में एक बात कॉमन होती है और वह है कपल का खुश रहना। हम भले ही आपको रिश्ते के मस्ट डू पॉइंट्स न समझा पाएं पर कुछ ऐसे कपल गोल्स ज़रूर बता सकते हैं, जिनसे आपका रिश्ता मज़बूत बन जाएगा। अापकी और आपके पार्टनर की थोड़ी सी कोशिश आपको हैप्पी कपल बना सकती है।

सच का दें साथ

रिलेशनशिप में सच्चाई का होना बहुत ज़रूरी होता है। हर छोटी-बड़ी बात को झूठ से छिपाना किसी भी रिश्ते को खत्म कर सकता है। एक-दूसरे से हमेशा सच बोलें और बातों को लेकर अपनी स्पष्ट राय रखना सीखें। सिर्फ पार्टनर को खुश करने के लिए उसकी हां में हां मिलाने से बचना चाहिए। हालांकि, सच बोलने और कड़वा बोलने के अंतर को समझें। अपनी बात को हमेशा इस तरह प्रेज़ेंट करें कि सामने वाले को बुरा न लगे। वैसे सच्चाई की सबसे बड़ी खूबसूरती यही होती है कि आज नहीं तो कल, वह पार्टनर को आपके करीब ज़रूर ले आएगी।

एक-दूसरे की इज्जत करें

यह तो सभी जानते हैं कि हमें हर किसी की इज्जत करनी चाहिए पर जब हम किसी के बहुत क्लोज़ आ जाते हैं तो कभी-कभी उसे फॉर ग्रांटेड लेने लगते हैं। ध्यान रखें कि आपका पार्टनर आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा है और इसलिए आपको उसे किसी खजाने की तरह संभाल कर रखना चाहिए। हालांकि, इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि उसे इज्जत देने के लिए आप खुद को किनारे रख दें। अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट और उसकी रिस्पेक्ट, दोनों को लाइफ में बराबर जगह दें।

Respect

ADVERTISEMENT

इंटीमेसी को न भूलें

अपने पार्टनर के करीब आना चाहते हैं तो सेक्स के साथ ही उसे गले लगाने और उसके साथ टाइम स्पेंड करने के महत्व को भी समझें। हफ्ते में एक दिन सेक्स कर लेना ही काफी नहीं होता है, कभी-कभी उसे बांहों में भरकर उसकी आंखों में भी खो जाना चाहिए। ध्यान रखें कि पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने से आपके रिश्ते को एक नई ऊर्जा मिलेगी। हफ्ते या महीने का एक दिन सिर्फ अपने पार्टनर के लिए सहेज कर रखिए। उस दिन ज़रूरी नहीं है कि आप कहीं बाहर ही घूमने जाएं, घर में भी उस पल को यादगार बनाया जा सकता है।

Intimacy

रिश्ता हो कुछ खट्टा, कुछ मीठा

किसने कहा कि रिश्ता हमेशा परफेक्ट होता है ? सब कुछ अच्छा चलता रहेगा तो उसे बेहतर कैसे बनाया जाएगा! हर रिश्ते की खूबसूरती प्यार के साथ तकरार से भी बढ़ती है। जी हां, हल्की-फुल्की लड़ाइयों के बाद एक-दूसरे को मनाने के लिए की गई कोशिशें आपको पार्टनर के करीब ला सकती हैं। यहां इस बात का ध्यान रखें कि यह लड़ाई इतनी लंबी न हो कि मन में बिल्कुल कड़वाहट भर दे और आप कई दिन तक एक-दूसरे से बात ही न कर पाएं। दिन खत्म होने से पहले अगर लड़ाई खत्म कर देंगे तो अगली सुबह बहुत खुशनुमा महसूस होगी।

रिश्ते में भी हो पार्टनरशिप

जब आप रिश्ते में होते हैं तो हर निर्णय मिलजुल कर लेना चाहिए क्योंकि उसका असर दोनों पर पड़ सकता है। इसमें बहुत चीज़ें शामिल हो सकती हैं, मसलन, आप कहां जॉब करना चाहते हैं (लोकेशन), घर बदलने का निर्णय, फर्नीचर की पसंद-नापसंद, वीकेंड गेटअवे, वेकेशन प्लैनिंग, पार्टी वेन्यू आदि। बेहतर होगा कि लाइफ का कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले साथ में बैठें और फिर उस पर विचार करें। इससे आपके बीच में मतभेद या मनभेद जैसी समस्याएं नहीं आएंगी।

ADVERTISEMENT

एक दिन हो रोल प्ले

घर और ऑफिस की तमाम ज़िम्मेदारियों के बीच दिलोदिमाग में थोड़ी टेंशन होना नॉर्मल है। ऐसे में ज़रूरी है कि अपनी सीरियस लाइफ में कुछ मस्ती भरे पलों को भी जोड़ा जाए। इसके लिए आप ‘रोल प्ले’ ट्राई कर सकते हैं। यकीन मानिए, कभी डॉक्टर, कभी टीचर, कभी मॉडल तो कभी कुछ और… आपको इतने विविध रूपों में देखकर पार्टनर के डोपामाइन हॉर्मोन का स्तर ज़रूर बढ़ जाएगा। इसके लिए आपको पार्टनर की फैंटसी भी ज़रूर पता होनी चाहिए। यहां रोल प्ले करने के साथ ही ब्लाइंड फोल्ड और हैंडकफ्स को भी ट्राई किया जा सकता है।

Role play

ट्रैवल करने से बढ़ेगा प्यार

बहुत से कपल्स अपने वीकेंड्स और दूसरी छुट्टियों को घर में बैठ कर ही बिता देते हैं, जो कि गलत है। आपके कपल गोल्स में ट्रैवल गोल्स ज़रूर शामिल होने चाहिए। रिश्ते में ताज़गी लाने के लिए इससे बेहतर उपाय नहीं हो सकता है। ट्रैवल करने से आपके नॉर्मल रूटीन में थोड़ा बदलाव आता है, जिससे आप एक-दूसरे के करीब आते हैं। नए शहर को साथ में एक्सप्लोर करें, वहां की लोकल डिशेज़ ट्राई करें और ढेर सारी शॉपिंग करें। और हां, होटल में अपनी फेवरिट ड्रिंक के साथ एक-दूसरे में खोना न भूलें।

Travel

ADVERTISEMENT

किस से करें सील

यह तो आपने खूब सुना होगा कि हर दिन सेब खाने से डॉक्टर को दूर रखा जा सकता है। इसी तरह अगर आप रिश्ते से तनाव को दूर रख मन शांत रखना चाहते हैं तो अपने पार्टनर को हर दिन किस करना न भूलें। पार्टनर की नाराज़गी दूर करने, टेंशन कम करने, विश करने के लिए आप एक किस का सहारा ले सकते हैं। सुबह ऑफिस जाने से पहले और रात को सोने से पहले पार्टनर को किस करना अपने रूटीन का सबसे अहम हिस्सा बना लें। हैप्पी किसिंग!

Kiss

एक हैप्पी रिलेशनशिप के लिए दोनों ही पार्टनर्स का एक्टिव होना बहुत ज़रूरी है। सिर्फ एक के प्रयासों से रिश्ता कुछ समय तक तो ठीक रहेगा पर लॉन्ग टर्म के लिए उसे चलाना मुश्किल हो जाएगा। अगर आप वाकई अपने पार्टनर से प्यार करते हैं तो उसे जताना सीखिए, जिससे कि वह खुश रहे और आपको भी खुश रख सके।

यह भी पढ़ें – 

ADVERTISEMENT

अपने रिलेशनशिप स्टेटस के हिसाब से जताएं अपना प्यार

हर कपल को ज़रूर करने चाहिए ये 10 काम

अब प्यार में एज का न बनाएं बहाना

इन डेटिंग आइडियाज़ से दें पार्टनर को सरप्राइज़

ADVERTISEMENT

अरेंज मैरिज और लव मैरिज के सेक्स के बीच का अंतर

आप भी अपने पार्टनर से जरूर पूछें ये सेक्सी और नॉटी सवाल

ओरल सेक्स करने के गज़ब तरीके

रिश्तों में मजबूती बनाएं रखने के टिप्स

ADVERTISEMENT
14 Mar 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT