ADVERTISEMENT
home / DIY लाइफ हैक्स
Households, Household items, Home Alone, Living Alone

पहली बार घर से बाहर अकेले रहने जा रही हैं तो साथ में ज़रूर रखें ये चीज़ें

आजकल लड़कियों का घर से बाहर अकेले रहना आम बात हो चुकी है। एक समय के बाद कभी पढ़ाई के लिए तो कभी नौकरी के सिलसिले में घर वालों से दूर दूसरे शहर में आपका ठिकाना बनाना ही पड़ता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि अकेले रहते समय घर में ऐसी कौन-कौन सी चीज़ें होनी चाहिए, जो पर काम आ सकें। अब कुछ अपने साथ घर से पैक कर ले जाना तो आसान नहीं होता। कुछ चीज़ें बाद में भी खरीदनी पड़ती हैं। मगर ये कैसे तय करें कि कौन सा सामान ज़रूरी है और कौन सा नहीं। हम आपको यहां ऐसी ही कुछ चीज़ें बताने जा रहे हैं, जो पहली बार घर से बाहर अकेले पर आपके पास ज़रूर होनी चाहिए।
https://hindi.popxo.com/article/5-home-remedies-to-remove-tea-coffee-stains-from-clothes-in-hindi

फर्स्ट एड बॉक्स

घर पर जब हल्की सी चोट भी लग जाती है तो मरहम पट्टी करने के लिए  घरवाले मौजूद होते हैं। लेकिन नई जगह अकेले रहने पर ऐसा संभव नहीं होता। इसलिए साथ में एक फर्स्ट एड बॉक्स ज़रूर रखें। इस बॉक्स में बैंड-एड के साथ ज़रूरी दवाइयां जैसे पेट दर्द की दवा, उल्टी की दवा, सिर दर्द व बुखार की दवा आदि भी रखना न भूलें। 

इंडक्शन स्टोव व बर्तन

कहीं भी जाते ही गैस का कनेक्शन मिलना आसान नहीं होता। उसमें काफी समय लग जाता है। ऐसे में एक इंडक्शन स्टोव साथ में ज़रूर रखें। इसके अलावा इंडक्शन स्टोव में इस्तेमाल किये जाने वाले बर्तन भी जैसे कड़ाई, फ्राईपैन व कूकर भी अपनी लिस्ट में शामिल करें। 

छोटा फ्रिज

अकेले रहने पर रोज़ फ्रेश खाना बनाकर खाना मुमकिन नहीं होता, खासतौर पर अगर आप नौकरी पेशा हैं। ऐसे में खाने को 1-2 दिन तक फ्रेश बनाए रखने का  है फ्रिज। इसके लिए हम आपसे बाजार में मिलने वाले बड़े फ्रिज खरीदने को नहीं कह रहे। आप चाहें तो अपने लिए एक छोटे से फ्रिज में भी इन्वेस्ट कर सकती हैं।  फ्रिज आपको 6 से 7 हज़ार की कीमत में मिल जाएंगे। 

गद्दा व चादर

ADVERTISEMENT
अगर आप नए शहर में कोई फुली फर्निश्ड मकान किराए पर ले रही हैं तो कोई बात नहीं। लेकिन अगर आपका बजट कम है और आप फुली फर्निश्ड मकान किराए पर नहीं ले प् रही हैं तो अपनी बकेट लिस्ट में गद्दा व चादर भी ज़रूर शामिल करें। आपके पास बेड न होने की स्थिति में यही गद्दा व चादर आपके काम आएंगे। 

बाथरूम का सामान

किचन व बेडरूम के बाद बरी आती है बाथरूम की। तो अपने साथ बाथरूम का बेसिक सामान जैसे- बाल्टी, मग, सोप केस आदि रखना न भूलें।  
https://hindi.popxo.com/article/bollywood-and-tv-celebrities-who-became-parents-in-2020-in-hindi
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
28 Dec 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT