अब टाइम है साल 2016 को दिल खोलकर वेलकम करने का। मगर साथ में कुछ ख्वाब और उम्मीदें भी हैं। सवाल भी और सोच भी कि क्या लेकर आएगा आने वाला साल और कैसा रहेगा इसमें आपके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ का हाल। तो पढ़िए ऐसे ही सवालों के जवाब आपके सितारों की जुबानी-
Aries
ये नया साल आपके लिए होगा बेहद शानदार। न सिर्फ आपकी प्रोफेशनल लाइफ successful होगी, बल्कि आपको कई नई और खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका भी मिलेगा। नए और दिलचस्प प्रोजेक्ट भी मिलेंगे। तो बस अपनी पसंद और क्षमता देखकर सलेक्ट करते जाने का काम होगा आपके पास। ऐसे कई मौके आपको इस पूरे साल मिलेंगे, जिनसे आपको खुद को ज्यादा मजबूत बनाने का मौका मिलेगा। प्रोजेक्ट और प्रोफेशनल करियर तो हो गया। आने वाले साल आपकी जिंदगी में कुछ नये लोग भी दस्तक देंगे। ये लोग आपकी जिंदगी का खास हिस्सा भी बन सकते हैं। तो तैयार रहिएगा।
Taurus
इस साल आपकी प्यार की तलाश पूरी होगी, क्योंकि प्यार इस साल खुद चलकर आपके दरवाजे तक आएगा। तैयार रहें जिंदगी भर साथ निभाने वाले साथी से मिलने के लिए। ये इंसान बेशक बहुत ही साधारण तरह से जिंदगी में आएगा, लेकिन उसकी बातें और आदतें आपको कब अपना दीवाना बना लेंगी, ये आप जान भी नहीं पाएंगी। और यहीं से शुरू होगी आपकी लव स्टोरी। बस किसी भी मामले में जल्दबाजी न करें। इसके अलावा investment के नये मौके भी आने वाले साल में आपका इंतजार कर रहे हैं।
Gemini
करियर में सक्सेस हो या सोशल लेवल पर खास पहचान। ये दोनों बातें साल 2016 में आपके फेवर में रहेंगी। आने वाला साल आपको रिलेशनशिप से डील करना भी सिखाएगा। रिश्तों के बुरे अनुभव आपको मजबूत बनाएंगे। लेकिन नतीजा अच्छा ही होगा। आप अपनी नकारात्मकता से खुद को दूर रखना सीख पाएंगी यानी negativity से दूरी आपको आ जाएगी और साल के आखिर तक खुद को ज्यादा मैच्योर और समझदार महसूस करेंगी।
Cancer
2015 ने जो आपको सिखाया, उसे याद रखना आने वाले साल के लिए बहुत जरूरी है। साल 2016 में आपको किसी भी तरह से खुद को झुकने नहीं देना है। जितना ज्यादा आप सोच-समझकर फैसले लेंगी, उतने ही अच्छे नतीजे सामने आएंगे। नई जिम्मेदारियां आपको घेरे रहेंगी। अगर किसी काम में सफलता नहीं भी मिलती है, तो चिंता न करें, सब कुछ अच्छा ही होगा। आप आशावादी रहेंगी, तो जिंदगी आसान रहेगी।
Leo
आने वाले नए साल के पास आपको देने के लिए कई गिफ्ट हैं। अलग-अलग जानने से अच्छा है कि आप ऐसा समझें कि ये आपका गुड लक वाला साल है। नये सोशल कनेक्शन, नई दोस्ती, नये मौके आपकी जिंदगी को इस साल एक नया मोड़ देंगे। लेकिन इन सबके बीच में आने वाले साल में खुद को समय देना भी न भूलें। यानि अपना ‘Me time’ संभाल कर रखें। किसी सोलो ट्रिप पर जाएं, कोई हॉबी क्लास ज्वाइन करें। इससे आपको अच्छा महसूस होगा।
Virgo
आपके मन के भीतर जो भी डर हैं, उन्हें आने वाले साल अपने मन से दूर कर दें। ये नया साल आपके लिए नई शुरुआत लेकर आएगा। खुद को वो बनाने की कोशिश करें, जो आप हमेशा से बनना चाहती थीं। अपने लिए, अपने ख्वाबों के लिए कदम बढ़ाएं। अपने फ्यूचर का मास्टर खुद को बनाएं और आगे बढ़ें। दूसरे लोगों पर डिपेंड होना छोड़ दें।
Libra
नये साल में आप अपने आसपास उन लोगों को पाएंगी, जिनकी आपकी जिंदगी में खास अहमियत है। ये लोग आपका सपोर्ट सिस्टम बनेंगे। जहां तक आपके काम का सवाल है, अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आने में डरें या हिचकें नहीं। जब आप ऐसा करेंगी, तभी आपको ज्यादा सीखने और पाने को मिलेगा। रिस्क लें और अपने हक के लिए बात करना सीखें। आपको वो सब मिलेगा, जो आप deserve करती हैं।
Scorpio
साल 2016 आपके लिए success की गारंटी लेकर आया है। बीते साल आपने काफी मेहनत की है और आने वाले साल आपको उसका फल मिलेगा। अपने काम को गर्व से करें और अपनी पहचान बनाएं। इस साल आपकी लव लाइफ भी आसान हो जाएगी। इसके रास्ते में आने वाली मुसीबतें कम होंगी। आपको बस खुद पर भरोसा रखना है।
Sagittarius
ये साल आपके लिए चुनौती लेकर आ सकता है। जिंदगी आपकी मजबूती को परख सकती है। लेकिन आपको भी डटकर मुकाबला करना होगा और जीतना होगा। कुछ भी पूरी तरह सही या गलत नहीं होता, आखिर में हर घटना एक अनुभव बनकर सामने आती है। खुद को साबित करें दुनिया के सामने विजेता बनें और इस मुश्किल रास्ते पर मुस्कुराना न भूलें।
Capricorn
आने वाला साल आपके लिए शांति और समृद्धि लाएगा। प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल तक आपकी सारी इच्छाएं पूरी होंगी। ये समय आपके लिए investment में भी फायदे लेकर आएगा। आगे पढ़ने का सोच रही हैं, तो समय अच्छा है। इस साल आपको किसी चीज की चिंता नहीं करनी है। ये यूनिवर्स साल भर आप पर अपनी अच्छी नजर बनाए रखेगा।
Aquarius
2015 ने आपको सहनशीलता का पाठ पढ़ाया। इस साल आपको कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा और इसलिए अब आप किसी भी मुश्किल का सामना करने के लिए तैयार हैं। ये अच्छा attitude है, लेकिन इससे भी अच्छा ये होगा कि आने वाले साल खुद को एक अच्छा ब्रेक दें। अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त fun activities के लिए निकालें।
Pisces
साल 2016 की शुरुआत करने के लिए आपके पास तीन जरूरी चीजें होनी चाहिए। एक है determination, दूसरा है confidence और तीसरा है आशावादी सोच। अपनी सेहत पर ध्यान दें। खुद को ज्यादा थकाएं नहीं। अपना समय लेकर, अच्छी तरह सोच समझकर फैसलें लें। इसके नतीजे में आपको मिलेगी सफलता।
Gifs: tumblr.com
यह स्टोरी POPxo हिन्दी के लिए Ipsa Sharma ने लिखी है।