शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए ज्यादातर लोग सर्दियों में अखरोट का सेवन करते हैं। अखरोट बुद्धि को तेज रखने के साथ-साथ पूरे दिन शरीर को ऊर्जा भी प्रदान करता है। अखरोट सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। मिठाइयों के साथ-साथ अखरोट का इस्तेमाल कई कॉस्मेटिक उत्पादों में भी किया जाता है।
घर पर वॉलनेट स्क्रब बनाने का तरीका homemade walnut scrub for instant glow recipe in Hindi
अखरोट के स्क्रब से बेदाग और दमकती त्वचा पाना अब बहुत आसान है। क्योंकि अखरोट त्वचा के लिए उतने ही अच्छे होते हैं जितने कि अखरोट खाने के लिए। दरअसल, अखरोट में ओमेगा-3 होता है, जो त्वचा में कोलेजन को बढ़ाने में मदद करता है। ये आपके चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाकर नैचुरल निखार लाता है। इसके अलावा अखरोट त्वचा को हाइड्रेट और नमीयुक्त रखता है। अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स या काले धब्बे हैं तो आपको वॉलनेट स्क्रब जरूर ट्राई करना चाहिए। वैसे आप चाहें तो घर पर ही अखरोट का पाउडर बना सकते हैं और इसे स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते है घर पर वॉलनेट स्क्रब बनाने की विधि (walnut scrub for instant glow) के बारे में –
- अखरोट की गिरी
- आंवला
- शहद
वॉलनेट स्क्रब कैसे बनाएं –
वॉलनेट स्क्रब का इस्तेमाल कैसे करें –
- अखरोट के स्क्रब को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- चेहरे को कम से कम 5 मिनट तक अच्छे से स्क्रब करें और फिर इस मिश्रण को 2 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें।
- फिर अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और जब आपका चेहरा सूख जाए तो मॉइस्चराइजर लगाएं।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।