ADVERTISEMENT
home / पैरेंटिंग
बेबी होममेड मॉइश्चराइजर

शिशु की ड्राई स्किन के लिए घर पर बनाएं ये खास मॉइश्चराइजर

शिशु की रूखी त्वचा के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल अहम माना जाता है। यह शिशु की त्वचा में समां कर उसे कोमल बनाने का काम करता है। वैसे तो बाजार में बच्चों के लिए कई सारे मॉइश्चराइजर मौजूद हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यही वजह है इस लेख में हम बेबी होममेड मॉइश्चराइजर के बारे में जानकारी दे रहे हैं। चलिए बिना देर किए जानते हैं घर पर बच्चों के लिए मॉइश्चराइजर बनाने का आसान तरीका।

बेबी होममेड मॉइश्चराइजर बनाने के आसान तरीके

आप अपने बेबी के लिए घर में भी मॉइश्चराइजर तैयार कर सकती हैं। आइए जानते हैं घर पर बेबी होममेड मॉइश्चराइजर बनाने के आसान तरीके:

होममेड बेबी मॉइश्चराइजर रेसिपी 1

सामग्री:

  • 1/2 कप ऑर्गेनिक कोकोनट ऑयल
  • 1/2 कप ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें

बनाने का तरीका:

ADVERTISEMENT
बेबी होममेड मॉइश्चराइजर
नारियल तेल
  • नारियल के तेल को पिघला लें। ध्यान दें इसे तेज गर्म नहीं करना है।
  • फूड प्रोसेसर में नारियल के तेल के साथ एलोवेरा जेल और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल को मिलाएं।
  • बेबी मॉइश्चराइजर बनकर तैयार है।
  • इसे किसी एयर टाइट ग्लास के जार में बंद करके फ्रिज में स्टोर करें।

होममेड बेबी मॉइश्चराइजर रेसिपी 2

सामग्री:

  • 1/2 कप ऑर्गेनिक शिया बटर
  • 1/4 कप ऑर्गेनिक कोकोनट ऑयल
  • 1 टेबलस्पून ऑर्गेनिक स्वीट आलमंड ऑयल
  • 1 टेबलस्पून ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल
  • 5 ड्रॉप्स सेडारवूड एसेंशियल ऑयल
  • 5 ड्रॉप्स लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

बनाने का तरीका:

बेबी होममेड मॉइश्चराइजर
शिया बटर
  • सबसे पहले एक बाउल में शिया बटर लें और इसे अच्छे से फेटें।
  • अब इसमें कोकोनट ऑयल, स्वीट आलमंड ऑयल और एलोवेरा जेल मिलाएं। एक बार फिर से अच्छी तरह फेटें।
  • दोनों एसेंशियल ऑयल के ड्रॉप्स मिलाएं।
  • बेबी मॉइश्चराइजर लोशन बनकर तैयार है। इसे ग्लास जार में स्टोर करें।
  • इस बेबी लोशन को कमरे के तापमान में तीन महीने व फ्रीज में 6 महीने तक स्टोर किया जा सकता है।
  • शिशु को रोजाना नहलाने के बाद इस लोशन का इस्तेमाल करें।
  • शिशु के फटे होंठों व गाल पर दिन में 2-3 बार इसे लगा सकते हैं।

शिशु के लिए होममेड मॉइश्चराइजर कैसे फायदेमंद है?

लेख में होममेड बेबी मॉइश्चराइजर की दो आसान रेसिपी दी गई हैं। इन रेसिपी में इस्तेमाल की सामग्रियों के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दे रहे हैं:

  • शिया बटर में विटामिन-ए, ई व एफ पाए जाते हैं, जो शिशु को यूवी किरणों से बचाते हैं। साथ ही इसमें एसेंशियल फैटी एसिड होते हैं, जो कोलेजन को बूस्ट करते हैं। बात करें नारियल तेल की तो यह सबसे बेहतर एसेंशियल ऑयल में से एक है। यह शिशु की त्वचा को नरिश करता है। साथ ही इसमें एंटीफंगल प्रभाव होता है।
  • इस होममेड बेबी मॉइश्चराइजर में इस्तेमाल किए गए स्वीट आलमंड ऑयल में जिंक पाया जाता है। यह शिशु की त्वचा को हेल्दी रखने में अहम भूमिका निभाता है। वहीं, एलोवेरा जेल के औषधीय गुणों के कारण इसका इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। यह शिशु की त्वचा पर किसी तरह की चोट को भरने व बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देती है।
  • इस होममेड मॉइश्चराइजर में दों एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया गया है। पहले सेडारवुड एसेंशियल ऑयल, जिसमें एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटीस्पासमोडिक, एंटीफंगल आदि प्रभाव पाए जाते हैं। इसके अलावा, लैवेंडर एसेंशियल ऑयल में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शिशु को रिलैक्स करने के साथ एंग्जायटी को कम करने और अच्छी नींद में मदद करते हैं। 

शिशु के लिए ऑर्गेनिक मॉइश्चराइजर लोशन (एडिटर चॉइस)

यदि आप अपने बच्चे के लिए केमिकल फ्री लोशन की तालाश में है, तो आप ‘द मॉम्स को’ का बेबी मॉइश्चराइजर लोशन ट्राई कर सकती हैं। इस लोशन को खास शिशुओं की त्वचा व जरूरत के अनुसार बनाया गया है। इसे बनाने के लिए ऑर्गेनिक शिया बटर, कोकोआ बटर, मिल्क प्रोटीन व एवोकाडो ऑयल का इस्तेमाल किया गया है। यह शिशु की त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करने के साथ मुलायम बनाता है।

ADVERTISEMENT

इस लेख में आपने होममेड बेबी मॉइश्चराइजर बनाने के दो अलग-अलग तरीकों के बारे में जाना। तो देर किस बात का, यदि आप अपने बच्चे के लिए खुद ऑर्गेनिक मॉइश्चराइजर तैयार करना चाहती हैं, तो लेख में दिए स्टेप्स को फॉलो कर घर पर बनाएं बेबी मॉइश्चराइजर। होममेड बेबी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने से पहले शिशु की त्वचा पर पैच टेस्ट करना न भूलें। बेहतर होगा इसे लगाने से पहले एक बार शिशु के चिकित्सक से जरूर चर्चा करें।

चित्र स्रोत: Pexel/Freepik

06 May 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT