ADVERTISEMENT
home / DIY ब्यूटी
home made facial for skin tightening by tv actress dipika kakkar, Home Made Facial, Dipika kakkar

स्किन टाइटनिंग के लिए दीपिका कक्कड़ से जानिए घर पर फेशियल करने का तरीका

 

 

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) छोटे पर्दे का जाना-माना नाम हैं। सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ और ‘कहां हम कहां तुम’ से टीवी इंडस्ट्री में अपनी जड़ें मजबूत करने वाली दीपिका कक्कड़ अपनी खूबसूरत त्वचा के लिए भी जानी जाती हैं। आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस होने के बावजूद दीपिका कक्कड़ को पार्लर जाना कम पसंद है। इसके बजाय वे अपनी त्वचा और बालों पर घरेलू नुस्खे आजमाना ज्यादा पसंद करती हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि अपने एक ब्यूटी वीडियो में दीपिका कक्कड़ ने खुद इस बात का खुलासा किया है। दरअसल, दीपिका कक्कड़ ‘दीपिका की दुनिया’ नाम से अपना एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं। इस चैनल पर दीपिका अपनी ज़िंदगी से जुड़े कई तरह के वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं। इसके अलावा वे कई ब्यूटी वीडियो भी बनाती हैं। इन्हीं में से एक है स्किन टाइटनिंग के लिए घर पर फेशियल (Skin Tightening Facial) करने का तरीका। !! स्किन टाइटनिंग के लिए क्या खाएं
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) ने कुछ समय पहले अपने यूट्यूब चैनल पर स्किन टाइटनिंग के लिए घर पर फेशियल (Skin Tightening Facial) करने का तरीका फैंस के साथ शेयर किया था। इसमें दीपिका ने स्किन टाइटनिंग के लिए घरेलू नुस्खों द्वारा फेशियल करने का तरीका बताया है। दीपिका का बताया हुआ फेशियल करने का यह तरीका काफी आसान है। आप भी घर पर इसे आसानी से आजमा सकती हैं। इस वीडियो में घरेलू नुस्खे बताने से पहले दीपिका ने बताया कि किसी खास फेस्टिवल या फंक्शन के कुछ दिन पहले से आप इस फेशियल (Skin Tightening Facial) चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं। इससे न सिर्फ स्किन टाइट होगी बल्कि उसमें ग्लो भी आएगा। तो चलिए जानते हैं स्किन टाइटनिंग के लिए दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) का घर पर फेशियल करने का तरीका।

चीनी और काॅफा का स्क्रब

किसी भी फेशियल का सबसे पहला पार्ट होता है स्क्रब। दीपिका कक्कड़ के बताये हुए इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको चाहिए- 
1 छोटा चम्मच चीनी 
1 छोटा आधा चम्मच कॉफी
1 छोटा चम्मच शहद 
1 छोटा चम्मच नारियल तेल 
3-4 ड्रॉप्स टी-ट्री ऑयल 

स्क्रब बनाने की विधि:

सबसे पहले चीनी को कूटकर थोड़ा महीन कर लें। ध्यान रहे इसे पीसकर पाउडर नहीं बनाना है। अब इसमें सभी सामग्रियों को मिलकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अगर आपकी त्वचा अधिक ऑयली है तो नारियल तेल की जगह नींबू का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। अब इस स्क्रब से चेहरे और गर्दन की त्वचा को हल्के हाथों से स्क्रब करें। लगभग 1 से 2 मिनट तक चेहरे को अच्छे से स्क्रब करने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें।

स्टीम

दीपिका कक्कड़ ने इस वीडियो में बताया कि जिन लोगों को स्टीम सूट करती है वो स्क्रब के बाद चेहरे  ले सकते हैं। स्टीम लेने से त्वचा के पोर्स में फंसी गंदगी बाहर निकल आती है। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो स्टीम बचें। जैसे दीपिका कक्कड़ की स्किन काफी सेंसिटिव है इसलिए उन्होंने स्क्रब के बाद अपनी त्वचा पर स्टीम का प्रयोग नहीं किया। आप चाहें तो 5 मिनट के लिए स्टीम ले सकते हैं। 

चावल और दूध का फेस पैक

अब बारी आती है दीपिका कक्कड़ के बताये हुए स्पेशल फेस मास्क की। इसके लिए आपको चाहिए-
4 बड़ा चम्मच अधिक पका हुआ चावल 
एक चौथाई बड़ा चम्मच दूध 
डेढ़ चम्मच शहद

फेस पैक बनाने विधिः

सबसे पहले चावल को अच्छे से पका लें। ध्यान रहे चावल थोड़ा ज्यादा पका हुआ होना चाहिए ताकि इससे अच्छे से पेस्ट बनाया जा सके। चावल को जिस पानी में पका रहे हैं उसे फेंके मत। क्योंकि यही पानी बाद में मुंह धोने के काम आएगा। अब एक बाउल में 4 बड़ा चम्मच अधिक पका हुआ चावल लें और उसमें एक चौथाई बड़ा चम्मच दूध और डेढ़ चम्मच शहद मिला लें। अब इस पैक चेहरे पर लगाएं और लगभग आधे घंटे के लिए इसे लगा रहने दें ताकि यह चेहरे पर सूख जाये। सूख जाने के बाद चावल के पानी से अपना चेहरा साफ कर लें। यह फेशियल खासतौर पर स्किन टाइटनिंग के लिए है। अच्छे परिणामों के लिए फंक्शन से 5 दिन पहले से नियमित रूप से इसे लगाएं।

बादाम का सीरम

ADVERTISEMENT
जैसा कि जानते हैं कि फेशियल के बाद चेहरे पर सीरम लगाना कितना ज़रूरी होता है। इसके लिए आप चेहरे पर बादाम का तेल या फिर बादाम के तेल से बना फेस सीरम लगा सकते हैं। इसे लगाने के बाद चेहरे पर थोड़ी देर के लिए मसाज करें, जब तक कि यह अच्छे से चेहरे पर समा न जाये।  
 
Also Read – 

POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

05 Mar 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT