ADVERTISEMENT
home / DIY ब्यूटी
इन 7 घरेलू नुस्खों को अपनाएं और परेशान कर रहे सन टैन को कहें बाय-बाय…

इन 7 घरेलू नुस्खों को अपनाएं और परेशान कर रहे सन टैन को कहें बाय-बाय…

गर्मियों में अपनी स्टाइलिश ड्रेसेज़ पहनकर आपने कूल तो जरूर महसूस किया होगा…आजकल जैसी तपती गर्मी में भी अगर आपको स्टाइलिश दिखना है, अपने स्लीवलेस, ऑफ शोल्डर्स, हॉर्टर टॉप्स और ड्रेसेज पहनने हैं तो इन ड्रेसेज़ को पहनने के शौक के साथ ही आपको सन टैन की चिंता भी जरूर ही होगी! पूरी गर्मियों अगर आपको कूल ही बने रहना है तो इस सन टैन की चिंता से छुटकारा पाना भी बहुत जरूरी है। अब आप फिक्र मत कीजिए, हम लाए हैं आपके लिए वो 7 कुदरती करिश्मे  यानि घरेलू नुस्खे जिनसे आपकी स्किन हो जाएगी पूरी तरह से सन टैन की परेशानी से मुक्त –

1. पपीते और शहद का मास्क

पपीता और शहद का मिश्रण वाकई किसी जादू से कम नहीं होता। पपीता डेड स्किन हटाकर त्वचा को निखारता है तो शहद हमारी त्वचा को मॉइश्चराइज़ कर उसे मुलायम बनाता है।

स्टेप 1: पपीते का एक टुकड़ा लें और उसे अच्छी तरह मैश करें।

स्टेप 2: मैश किए हुए पपीते को कटोरी में डालें और उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं।

ADVERTISEMENT

स्टेप 3: इस मिक्सचर को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं और करीब 30 मिनट तक रहने दें।

स्टेप 4: अब चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

face-mask-1

2. दही और औरेंज जूस का मास्क

आपकी त्वचा के तमाम धब्बों को मिटाने और झुर्रियों को ठीक करने के लिए विटामिन C ज़रूरी है जो औरेंज जूस में भरपूर होता है। ठंडी दही आपकी स्किन को ब्लीच और मॉइश्चराइज़ कर पोषण देती है।

ADVERTISEMENT

स्टेप 1: एक कांच की कटोरी में थोड़ा ऑरेंज जूस लें।

स्टेप 2: इसमें एक बड़ा चम्मच दही डालें।

स्टेप 3: इसे अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

स्टेप 4: 30 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।

ADVERTISEMENT

face-fask-2

3. क्रीम और स्ट्रॉबेरी का मास्क

इससे आपको सन टैन से जल्द ही मुक्ति तो मिलेगी ही, चेहरे के दूसरे दाग-धब्बे भी गायब हो जाएंगे और आपकी रंगत निखर आयेगी।

स्टेप 1: थोड़ी स्ट्रॉबरीज़ लें और इन्हें चम्मच से तब तक क्रश करें जब तक कि पेस्ट न बन जाए।

स्टेप 2: इस पेस्ट में 2 चम्मच मिल्क क्रीम मिलाएं।

ADVERTISEMENT

स्टेप 3: अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

स्टेप 4: 20-30 मिनट बाद पानी से धो लें।

face-mask-3

4. बेसन और हल्दी का मास्क

स्किन की सभी समस्याओं के लिए इन दोनों का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता रहा है। हल्दी के तो बहुत सारे गुण हैं और बेसन हमारी त्वचा पर स्क्रब का काम करता है। दोनों का मिश्रण काले धब्बों को दूर भगा देता है और आपकी रंगत भी निखार जाती है।

ADVERTISEMENT

स्टेप 1: एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन, एक चम्मच गाढ़ा दूध, चुटकी भर हल्दी, चुटकी भर संतरे के बारीक पिसे छिलके और गुलाब जल डालें।

स्टेप 2: इसे मिलाकर एक फेस ब्रश की सहायता से अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक रहने दें।

स्टेप 3: रुई को पानी में डुबो कर अपने चेहरे से मास्क हटाएं और चेहरा तौलिये से हल्के से पोंछ लें।

face-mask-4

ADVERTISEMENT

5. टमाटर, मसूर दाल और एलोवेरा का मास्क

अगर टैनिंग आपको बहुत ज्यादा परेशान करती है तो ये मास्क आपके लिए ही है क्योंकि ये फॉर्मुला है क्लीनजिंग + रिजुवेनेशन का।

स्टेप 1: एक चम्मच मसूर दाल लें और उसे 20-30 मिनट तक पानी में भिगो दें।

स्टेप 2: चम्मच की सहायता से उसका पेस्ट बना लें।

स्टेप 3: अब इसमें एलोवेरा जेल और टमाटर की प्यूरी मिलाएं।

ADVERTISEMENT

स्टेप 4: इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं।

स्टेप 5: 20-30 मिनट में जब यह मास्क सूख जाए, तो पानी से धो लें।

face-mask-5

6. छाछ (Buttermilk) और ओटमील का मास्क

इस मिश्रण से आपको रैशेज़ से मुक्ति मिलेगी और आपकी दमकती त्वचा होगी और भी मुलायम। अगर आप सन टैन से परेशान हैं तो एक बार ज़रूर आज़माएं।

ADVERTISEMENT

स्टेप 1: एक कटोरी में 2 चम्मच छाछ और ओटमील मिलाएं।

स्टेप 2: अच्छी तरह मिलाकर ब्रश की सहायता से चेहरे पर लगाएं।

स्टेप 3: अच्छी तरह मसाज करें ताकि ये मिश्रण आपकी त्वचा में मिल जाए।

स्टेप 4: इसे 30 मिनट तक रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

ADVERTISEMENT

face-mask-6

7. गुलाब जल, खीरा और नींबू का रस

नींबू के रस में ब्लीचिंग के गुण होते हैं और खीरा व गुलाब जल आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है। ये एक जबरदस्त कॉम्बो है काले धब्बे और सन टैन से छुटकारा पाने का।

स्टेप 1: तीनों चीजों को एक कटोरी में लें- गुलाब जल, खीरे का रस और नींबू का रस

स्टेप 2: इसे अच्छी तरह मिलाएं और रुई की सहायता से चेहरे पर लगाएं।

ADVERTISEMENT

स्टेप 3: 15-20 मिनट तक इसे चेहरे पर रहने दें।

स्टेप 4: ठंडे पानी से धो लें।

face-pack-71

images: shutterstock.com

ADVERTISEMENT

इन्हें भी देखें – 

 
05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT