ADVERTISEMENT
home / DIY ब्यूटी
परफेक्ट फेशियल के लिए आज़माएं ये घरेलू नुस्खे – Home Remedies for Perfect Facial in Hindi

परफेक्ट फेशियल के लिए आज़माएं ये घरेलू नुस्खे – Home Remedies for Perfect Facial in Hindi

साफ दमकती त्वचा पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते – कितने तरह के प्रोडक्टस, घरेलू नुस्खे और salon के नियमित appointment – कोई मज़ाक नहीं है इतना सब करना!! और जब भी कुछ खास मौका हो, तब तो facial appointment और भी ज़रूरी हो जाता है। लेकिन आजकल के busy schedule में salon जाने का समय निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और टाइम निकल भी जाए तो appointment इतनी आसानी से नहीं मिलता है आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए आज हम लाए हैं आसान सा “फेशियल रूटीन” जिसे आप अपने घर पर बड़े आराम से कभी भी कर सकती हैं और ये आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगा!! तो देर किस बात की gorgeous लेडिज…..चलिये शुरू करते हैं! ओपन पोर्स के लिए बेस्ट क्रीम

परफेक्ट फेशियल के घरेलू नुस्खे – Home Remedies for Perfect Facial in Hindi

1. भाप का मज़ा लें!

facial-1

सबसे पहले अपने सुंदर चेहरे को भाप यानि स्टीम दें। इससे त्वचा के pores खुल जाते हैं और गंदगी व dead cells को साफ करना बेहद आसान हो जाता है। इसके लिए किसी चौड़े मुँह वाले बर्तन में एकदम उबलता हुआ पानी डालें और उस के ऊपर अपना चेहरा रख कर भाप लें। इसके बाद अपने सर पर टॉवल डाल लें – टॉवल ऐसे डालें कि वो आपके चेहरे को अच्छे से कवर करे – ऐसा करने से स्टीम बहार नहीं निकलेगी। 5-10 मिनट तक ऐसे ही स्टीम लें। अगर आपको मुहांसों की समस्या है तो पानी में 2-3 बूँद टी ट्री ऑइल की डाल लें। स्टीम लेने के बाद चेहरे को हल्के से थपकी देकर सुखा लें।

स्क्रब हो जाएं (Scrubbing)

facial-2

ADVERTISEMENT

स्टीम के बाद चेहरे को स्क्रब करना बहुत ही आसान हो जाता है। Exfoliation करने से त्वचा की गंदगी, dead cells, ब्लैक व व्हाइट heads साफ हो जाते हैं। तो चलिये इनमें से कोई भी स्क्रब बनाइये और शुरू हो जाइये-

  • एक चम्मच शक्कर में नींबू का रस डालें और इस स्क्रब से चेहरे को बहुत ही हल्के हाथों से स्क्रब करें। 2-4 मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरा पानी से धो लें। ये स्क्रब तैलीय त्वचा के लिए काफी अच्छा है। अगर त्वचा बहुत रूखी हो तो नींबू के रस की जगह शहद का इस्तेमाल करें।  
  • एक चम्मच शक्कर + ½ चम्मच बादाम का तेल या जैतून का तेल + 1 विटामिन E कैप्सुल का gel। तीनों को मिक्स करके स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। ये चेहरे को साफ करने के साथ ही उसे moisturize भी करेगा।
  • चावल के आटे में शहद मिला कर उसका पेस्ट बना लें और हल्के हाथों से स्क्रब करें। इसके बाद चेहरा धो ले।

3. पोषक फ़ेस पैक (Face Packs)

facial-3 a

अब साफ धुले चेहरे पर लगायें एक nourishing यानि पोषक face pack फ़ेस पैक को चेहरे पर लगा लें और फिर फिंगर टिप्स की मदद से थोड़ी देर (3-5 मिनट) मसाज करें। ऐसा करने से पैक का पोषण त्वचा के अंदर उतर जाता है। मसाज कुछ इस तरह से करें – फिंगर टिप्स को गालों पर गोल घुमायें (circular motion), Jaw लाइन पर नीचे से ऊपर की तरफ मसाज करें, Forehead के बीच से लेकर temples की तरफ मसाज करें। मसाज के बाद उसी पैक को चेहरे पर अच्छे से लगा लें। आप इनमें से कोई भी पैक इस्तेमाल कर सकती हैं-

  • 1 चम्मच Aloe vera gel + 1 चम्मच पपीते का गूदा (या पल्प) + ¼ चम्मच नींबू का रस। इसे अच्छे से मिक्स कर के फ़ेस पैक की तरह इस्तेमाल करें। पैक लगाने के बाद इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें। ये फ़ेस पैक सभी तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है।
  • 2 टेब्लस्पून शहद + 1 egg (तैलीय त्वचा – egg white; रूखी त्वचा – yolk) + ½ टेब्लस्पून दूध। इस फ़ेस पैक को 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर छोड़ दें और बाद में पानी से धो लें।
  • 1 चम्मच बेसन + चुटकी भर हल्दी + 1/4 -1/2 चम्मच दही। इन को मिक्स करके पेस्ट बना लें। अगर आपको मुहांसों की समस्या हो तो इस पेस्ट में नीम का पाउडर या नीम की पत्तियों का पेस्ट मिला ले। इसे चेहरे पर 10-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • ½ टेब्लस्पून शहद + ½ टीस्पून नींबू का रस। इसे चेहरे पर अच्छे से लगा लें और 15-20 मिनट बाद धो लें।   

facial-3 b

इनमें से कोई भी फ़ेस पैक लगाने के बाद आँखों पर खीरे के टुकड़े रख दें और आराम से लेट जाएँ। कुछ देर बाद पानी से चेहरा धो लें।

ADVERTISEMENT

4. त्वचा को करें टोन

facial-4

मसाज और पैक के बाद चेहरे को गुलाबजल से टोन करें। कॉटन के टुकड़े पर गुलाबजल लेकर उसे पूरे चेहरे पर लगाएँ। आप चाहे तो गुलाबजल को ice tray में डालकर उसके cubes जमा सकती हैं और उन्हें चेहरे पर रब कर सकती हैं। ये बहुत बढ़िया टोनर है। त्वचा को टोन करने के साथ ही ये उसे सूथ भी करता है।

5. Moisturize करना ना भूलें!

facial-5अब साफ चेहरे पर अपनी पसंद का मॉइस्चराइज़र लगाएँ। आप aloe vera gel को भी मॉइस्चराइज़र की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। और बस हो गया आपका facial पूरा!

देखा आपने कितना आसान है घर पर facial करना ?! यकीन मानिये, अगर आप हफ्ते में एक बार भी ये रूटीन करती हैं तो आपको कभी पार्लर जाने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी।       

Images: shutterstock.com

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: Facial Hair से परेशान हैं? तो ये 6 घरेलू नुस्खे हैं आपके लिए

यह भी पढ़ें: Spa के लिए अब बाहर क्यों जाना..घर पर Try करें ये 6 Tricks!

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT