Holi 2022: आपने भी कराई है स्मूथनिंग या फिर कैराटिन तो इन तरीकों से होली पर रखें अपने बालों का ध्यान
होली का त्योहार बस आ ही गया है और हम सभी इसका जश्न मनाने की तैयारियों में लगे हुए हैं। स्वादिष्ट भोजन, परिवार के साथ मिलना, रंगों के साथ खेलना- होली के बारे में ये सारी चीजें हम सभी को बहुत पसंद हैं और इस वजह से होली का त्योहार हमें इतना अच्छा लगता है। रंगों का त्योहार मनाना और रंगों के साथ खेलना हम सभी को अच्छा लगता है लेकिन इसके साथ ही बालों और स्किन के खराब होने का डर भी आता है। अधिकतर होली के रंगों में केमिकल्स होते हैं जो बालों के लिए बहुत ही हानिकारक होते हैं। हालांकि, यदि हम ठीक से केयर करें और सही कदम उठाएं तो हम अपने बालों को होली के रंगों से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं और बिना किसी डर के इस त्योहार का आनंद भी उठा सकते हैं।
अगर आपने अपने बालों पर किसी भी तरह का केमिकल ट्रीटमेंट कराया हुआ है तो आपको होली के समय अपने बालों का अधिक ध्यान रखने की जरूरत है। यहां हम स्ट्रीक्स प्रोफेशनल जोनल टेक्नीकल मैनेजर समीर हमदरे की मदद से आपके लिए कुछ आसान होली खेलने से पहले और बाद की हेयर केयर टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने केमिकली ट्रीटिड बालों को शाइनी और हेल्दी रख सकती हैं।

बालों में तेल लगाएं
बालों में तेल लगाना एक बहुत ही अहम स्टेप होता है और इसकी मदद से आप अपने कैमिकली ट्रीटिड बालों का ध्यान रख सकते हैं। ये होली के रंग को बालों में पैनिट्रेट होने से रोकता है और बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है, जो रंगों के साथ होली खेलते समय बहुत जरूरी होती है। आप चाहें तो नारियल या फिर बादाम का तेल अपने बालों में लगा सकती हैं। हेयर ऑयल मसाज बालों का होली पर ध्यान रखने का सबसे अहम कदम है।
लीव-इन कंडीशनर
कैराटिन बालों के लिए एक अन्य जरूरी स्टेप है लीव-इन कंडीशनर। अगर आप अपने बालों पर तेल नहीं लगाना चाहती हैं तो आप लीव इन कंडीशनर को होली खेलने से पहले अपने बालों में लगा सकती हैं। इससे एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाएगी और जब आप बाल धोएंगे तो ये तुरंत रंग को आपके बालों से हटाने में मदद करेगा। साथ ही ये आपको नॉन ग्रीसी लुक भी देता है।
हेयर वॉश
अपने कैराटीन और स्मूथनिंग वाले बालों का ध्यान रखने के लिए हम आपको सलाह देंगे कि आप होली से एक दिन पहले अपने बाल ना धोएं। अगर आप अपने बालों को एक दिन पहले धो लेते हैं तो इससे आपके बाल अधिक हानिकारक पार्टिकल्स को आकर्षित करेंगे। इस वजह से होली खेलने के बाद जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी बालों को धो लें ताकि आपके बालों पर ज्यादा असर ना हो।
ब्रेड्स
होली का मतलब केवल रंगों से खेलना नहीं बल्कि साथ ही खुद को स्टाइल करना भी है। इस वजह से आपको अपने बालों में कूल ब्रेड या फिर ट्रेंडी टॉप नॉट बनानी चाहिए और ऐसा करने से आपके बालों में कम रंग लगेगा। इस तरह से आपके बाल सुरक्षित भी रहेंगे और आपको स्टाइल स्टेटमेंट देने में भी मदद मिलेगी।
शैंपू
होली के रंगों को बालों से निकालना बहुत ही मुश्किल होता है। इस वजह से बालों को धोते समय बहुत हार्श ना हों और कम से कम 5 मिनट के लिए अपने बालों को ठंडे पानी से धोएं ताकि ज्यादा से ज्यादा रंग बाहर निकल जाए। इसके बाद सल्फेट फ्री शैंपू, जिसे खासतौर पर कैराटिन या फिर स्मूथनिंग ट्रीटिड हेयर के लिए बनाया गया है उसे दो बार लगाएं और अच्छे से धो लें।
डीप कंडीशनिंग
हेयर नरिश्मेंट के लिए डीप कंडीशनिंग बहुत जरूरी है। इस वजह से होली के 2-3 दिन बाद अपने बालों में हेयर मास्क लगाएं ताकि होली के रंगों से आपके जो बाल डैमेज हुए हैं वो ठीक हो जाएं। सबसे पहले अपनी स्कैल्प को शैंपू से साफ करें इसके बाद बालों को टॉवल की मदद से सुखाएं और फिर कंडीशनर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आपके बालों को मॉइश्चराइजेशन मिलेगा और साथ ही बाल नरिश होंगे।
होली मनाने से अलग अगर किसी चीज के बारे में लोग सोचते हैं तो वो है त्योहार मनाने के बाद हेल्दी और नॉर्मल स्किन और बाल। हेयर एक्सपर्ट होने के नाते हम जानते हैं कि कैराटिन और स्मूथनिंग ट्रीटमेंट कराने वाले लोग अक्सर अपने बालों को लेकर काफी परेशान हो जाते हैं। हालांकि, बहुत सारे प्यार, केयर और पैंपर की मदद से आप अपने बालों का ध्यान रख सकते हैं, यहां तक कि होली के रंगों से खेलने के बाद भी आप इन टिप्स की मदद से अपने बालों की देखभाल कर सकते हैं। तो रंगों के इस त्योहार का जमकर आनंद लें और आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं।