ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Hit movies Kareena Kapoor Khan has Rejected

राम-लीला से लेकर फैशन तक, करीना कपूर ने ठुकराईं ये 7 सुपरहिट फिल्में

बी टाउन में बेबो के नाम से मशहूर करीना कपूर खान का बॉलीवुड करियर दो दशकों से अधिक समय तक फैला हुआ है। उन्होंने ‘ओमकारा,’ ‘चमेली,’ ‘जब वी मेट,’ और ‘हीरोइन’ जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाओं के साथ एक अमिट छाप छोड़ी है, जिसे नेटिजन्स और दर्शकों दोनों से खूब वाहवाही मिली है। स्टारडम के अपने इस सफर के दौरान, करीना ने कुछ ऐसे फैसले भी लिए जिसमें उन्होंने उन फिल्मों के ऑफर को ठुकराया जो बाद में ब्लॉकबस्टर हिट बन गईं। 

करीना कपूर खान ने ठुकराईं ये 7 सुपरहिट फिल्में  | Hit movies Kareena Kapoor Khan has Rejected

एक्ट्रेस करीना कपूर खाने अपने फिल्मी करियर में ऐसी कई फिल्मों को रिजेक्ट किया जो बाद में ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई हों। लेकिन करीना को कभी भी अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं रहा। उन्होंने कई मीडिया इंटरव्यू पर फिल्मों के रिजेक्शन पर खुलकर अपनी राय व्यक्त की है। तो चलिए आपको कीरना कपूर खान की नकारी ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताते हैं।

1. चिन्नेई एक्सप्रेस (Chennai Express)

‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में भूमिका ठुकराने के करीना कपूर के फैसले ने निस्संदेह दीपिका पादुकोण को करियर के पीक पर ले जाने में बेहद अहम भूमिका निभाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना कपूर खान ने फिल्म के लिए कमिटेड न हो पाने का कारण शेड्यूलिंग डेट क्लेश बताया। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान अभिनीत इस फिल्म ने भारत और विदेश दोनों में बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।

2. क्वीन (Queen)

‘क्वीन’ में रानी की भूमिका के लिए करीना कपूर खान शुरुआती पसंद थीं, लेकिन बाद मे यह भूमिका कंगना रनौत के पास चली गई। अगर करीना ने ‘क्वीन’ में रानी की भूमिका स्वीकार कर ली होती तो परिणाम बेहद अलग हो सकते थे। फिर भी, फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई, जिसे दर्शकों और आलोचकों दोनों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

ADVERTISEMENT

3. गोलियों की रासलीला राम-लीला (Goliyon Ki Rasleela Ram-Leela)

बेबो के सबसे खराब फैसलों में से एक था गोलियों की रासलीला राम-लीला को रिजेक्ट करना। संजय लीला भंसाली की रोमियो-जूलियट रूपांतरण उनके करियर ग्राफ को पूरी तरह से पलट सकता था। दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ लीला की भूमिका निभाई और अपने किरदार के लिए कई पुरस्कार जीते। लेकिन, करीना को राम-लीला ठुकराने का अफसोस नहीं है और वह आज भी अपने फैसले पर कायम हैं।

4. कहो न प्यार है (Kaho Naa Pyaar Hai)

कहो ना प्यार है करीना की पहली फिल्म हो सकती थी। दरअसल, करीना ने कुछ दिनों तक फिल्म की शूटिंग भी कर ली थी। हालाँकि, उन्होंने बीच में फिल्म छोड़ दी क्योंकि उन्हें लगा कि यह ज्यादातर ऋतिक रोशन के करेक्टर पर बेस्ड थी और उसमें उनका रोल बहुत कम था। बाद में, अमीषा पटेल ने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया और ‘कहो ना प्यार है’ की सफलता के बाद रातों-रात उनके लिए सब कुछ बदल गया। आज तक, यह फिल्म बॉलीवुड की अब तक की सबसे रोमांटिक फिल्मों में से एक मानी जाती है!

5. कल हो न हो (Kal Ho Na Ho)

कल हो न हो मूवी में नैना कैथरीन कपूर पटेल की भूमिका पहले करीना कपूर खान को ऑफर की गई थी। उनके इंकार के बाद प्रीति जिंटा ने ये रोल किया और वह आज भी ‘कल हो ना हो’ को ही अपनी करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म मानती हैं। वैसे कुछ भी कहो बेबो को शाहरुख खान और सैफ अली खान के साथ सुंदर और चुलबुली नैना की भूमिका निभाते देखना दिलचस्प होता।

6. ब्लैक (Black)

संजय लीला भंसाली की फिल्में ठुकराने का करीना कपूर खान का फैसला ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ तक सीमित नहीं था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने सुपरहिट मूवी ‘ब्लैक’ की स्क्रिप्ट भी ठुकरा दी क्योंकि यह उन्हें पसंद नहीं आई थी। नतीजतन, यह भूमिका रानी मुखर्जी को मिली, जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दुनिया भर के नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। उल्लेखनीय रूप से, फिल्म को टाइम मैगज़ीन द्वारा विश्व स्तर पर उस साल की टॉप 10 फिल्मों में से एक के रूप में मान्यता मिली।

ADVERTISEMENT

7. फैशन (Fashion)

ये बात बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन ‘फैशन’ मूवी के लिए करीना कपूर  फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की पहली पसंद थीं, जो बाद में प्रियंका चोपड़ा को दे दी गईं।उन्होंने अद्भुत प्रदर्शन किया और अपनी भूमिका के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता। करीना का फैशन मूवी साइन न करने के पीछे उनका बिजी शेड्यूल था।

05 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT