जब भी आप किसी वेकेशन के लिए प्लान कर रहे होते हैं तो आपकी दिमाग में अपनी आउटफिट को लेकर भी तरह-तरह के आइडियाज आने लगते हैं। क्योंकि आप वेकेशन के दौरान अपनी ड्रेस को लेकर किसी तरह का कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं चाहती हैं। क्योंकि वेकेशन के दौरान आउटफिट (vacay outfits) में कंफर्ट के साथ-साथ आपकी फोटोज भी अच्छी आनी जरूरी है। इसके लिए आप पहले से ही प्लानिंग शुरू कर देती है। लेकिन अगर आप चाहें तो सेलेब्स की वेकेशन आउटफिट से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
हिना खान की इन वेकेशन ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन Hina Khan Vacation Outfit Ideas in Hindi
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपने डिफरेंट स्टाइल और फैशनेबल लुक के लिए पूरी इंडस्ट्री में मशहूर हैं। हिना खान के फैशन सेंस और मेकअप लुक का तो कोई जवाब नहीं है। वो आए दिन सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने किलर लुक से धमाल मचाती रहती हैं। अगर आप हॉलिडे पर जा रही हैं और अपनी वेकेशन आउटफिट्स को लेकर कंफ्यूज हैं कि क्या ऐसा पहनें जो कंफर्टेबल और स्टाइलिश दोनों ही तो हिना खान के इंस्टाग्राम अकाउंट को स्क्रॉल करें। इसमें आपको उनके ऐसे कई वेकेशन लुक मिल जायेंगे जो आपको हॉलिडे के दौरान फेशनेबल दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वैसे आपकी सहूलियत के लिए हमनें यहां पर कुछ चुनिंदा हिना खान के वेकेशन ड्रेसेस आइडियाज (Hina Khan Vacation Outfit Ideas) शेयर किये हैं, जो आपको पसंद आ सकते हैं।
आप अपने वेकेशन पर इस तरह की वाइट फ्लोई ऑउटफिट कैरी कर सकती हैं। ये ड्रेस पहनने में कंफर्टेबल होने के साथ आपके हॉलीडे के लिए अच्छा ऑप्शन है।
वेकेशन के लिए ध्यान रखें कि आपके पास थोड़ी कलरफुल ड्रेसेस होनी चाहिए। इससे एक तो नैचुरल बैकग्राउंड के साथ फोटो जबरदस्त आती है और साथ ही आपका लुक ट्रेंडी और स्टाइलिश भी नजर आता है।
अगर आप किसी Beach वेकेशन पर हॉलिडे मना रही हैं तो जाहिर आपके पास एक जबरदस्त बिकिनी या फिर स्विम सूट होना चाहिए। हिना खान के वेकेशन लुक आप भी चाहें तो ट्राई कर सकती हैं।
वहीं अगर आप स्विम सूट में कंफ्टेबल नहीं है तो इसके ऊपर से हिना खान के इस काफ्तान को कॉपी कर सकती हैं। ये काफ्तान पहनने में आरामदायक भी है और दिखने में स्टाइलिश भी। आजकल ज्यादातर सेलेब्स बीच पर कफ्तान आउटफिट में ही नजर आते हैं।
वेकेशन आउटफिट में अपने पास एक वनपीस ड्रेस जरूर रखें। इसके साथ हाई हिल्स बूट या फिर फंकी स्लिपर पहनें और अच्छी हैट के साथ ये ड्रेस काफी स्टाइलिश लगेगी।
अपने वेकेशन आउटफिट में फ्लावर प्रिंट वाली एक ड्रेस को जरूर शामिल करें। इससे आपकी हॉलिडे पिक्स कमाल की आती है और वेकेशन पर काफी सूट भी करती है। खासतौर पर जब आपकी हॉलिडे डेस्टिनेशन समुद्र के किनारे हो।
POPxo की सलाह: वेकेशन पर हिना खान की तरह मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MyGlamm के ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स –