त्योहार के मौसम में दिन में एथनिक आउटफिट जैसे सलवार सूट, साड़ी या कुर्ते के साथ अपना मेकअप गेम ऑन पॉइंट रखना चाहती हैं तो टीवी की इन सेलेब्स के मेकअप लुक को रिक्रिएट करके देखें। हिना खान, एरिका, सुरभि चंदना जैसे टीवी सेलेब्स के एथनिक लुक के साथ किए गए मेकअप लुक्स को अपनाकर त्योहार के मौसम में अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगाएं।
हिना खान
हिना खान की तरह ग्लॉसी बेस मेकअप के साथ बोल्ड और थिक ब्लैक आईलाइनर से अपने लुक को कंप्लीट करें। फेस पर आंखों को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए बाकी मेकअप को लाइट रखें तो लुक परफेक्ट और ओवर डन जैसा नहीं दिखेगा।
एरिका फर्नांडीस
एरिका का ये मेकअप लुक त्योहार में दिन के लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने एथनिक लहंगे के साथ अपना मेकअप मैट रखा है और न्यूड पिंक मैट लिपस्टिक के साथ सेम शेड का आईशैडो और गाल पर लाइट शेड का ब्लश यूज किया था। जिन लोगों को फेस परफेक्ट रखना है, लेकिन मेकअप भी लाइट होना चाहिए उनके लिए ये मेकअप लुक अच्छा है।
सुरभि चंदना
सुरभि चंदना की तरह पिंक सिल्वर आई, पिंक ग्लॉसी लिप्स और मस्कारा से अपने लुक को इंस्टेंट ग्लो दें।
सुरभि ज्योति
सुरभि ज्योति की तरह फ्लॉलेस बेस के साथ न्यूड लिप्स और ब्लैक और ब्राउन मिक्स स्मोकी आईज से अपने लुक को ग्लैमरस बनाएं।
श्रद्धा आर्या
त्योहार के दिन सुबह के लिए श्रद्धा आर्या का ये नो मेकअप मेकअरप लुक बहुत अच्छा है। एक्ट्रेस के मेकअप में फ्लॉलेस बेस, न्यूड लिप्स और लाइट आई मेकअप अपनाया गया था। उन्होंने व्हाइट पर्ल बिंदी से अपना लुक कंप्लीट किया था।