हिना खान जल्द ही कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में रेड कारपेट पर चलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, कान्स में पहुंचने से पहले उन्होंने लंदन में यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया था, जिसमें वह तरुन ताहिलानी के आउटफिट में दिखाई दी थीं। कान्स में अपने लुक को दिखाने से पहले ही हिना खान ने लंदन में पहने गए अपने क्रीम कलर के शीर आउटफिट से फैंस का दिल का जीत लिया है।
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लंदन से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। बता दें कि उनका यह आउटफिट डेढ लाख का है। हिना ने शीर कॉरसेट टॉप पहना है, जिस पर एंब्लिशमेंट हैं और उन्होंने इसे प्लेटिड स्कर्ट के साथ पेयर किया है, जो उनके लुक को काफी अच्छा बना रहा है। अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखते हुए हिना ने मिनिमल मेकअप किया है और बालों को मेसी बन में बांध रखा है।
हिना ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, लंदन की सड़कों पर थोड़ा ग्लिटर और सैस दिखाते हुए। #UKAFF2022 क्लोजिंग सेरेमनी।
गौरतलब है कि हिना खान एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि यह उनका कान्स फिल्म फेस्टिवल में दूसरा अपीयरेंस होगा। इससे पहले उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में डेब्यू किया था। यहां तक कि इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में टीवी एक्ट्रेस हेली शाह भी अपना डेब्यू करने वाली हैं।