ब्लैक ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पिछले कई दिनों से हिना खान अपने पापा के साथ ‘डैडीज स्ट्रॉन्ग गर्ल’ कहते हुए फोटोज शेयर कर रही थीं।
हिना खान हमेशा अपने स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस को इंप्रेस करती हैं। सोशल मीडिया पर हिना खान काफी लोकप्रिय हैं और फैन्स उनके हर अंदाज के दीवाने हैं। अब हिना का ये नया फोटोशूट फैंस का ध्यान खींच रहा है।
पाकिस्तानी और कश्मीरी पैटर्न में कढ़ा हुआ ब्लैक सूट बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। ब्लैक सूट में गुलाबी रंग का बॉर्डर पैर्टन इसमें चार-चांद लगा रहा है। उन्होंने इस ट्रेडिशनल सूट को मैचिंग ब्लैक प्लाजो के साथ पेयरअप किया है।
हिना ने सूट के साथ मैचिंग जूलरी में ईयरिंग्स, नेकपीस पहना है और हाथ में बड़ी सी रिंग पहनी है। सिल्वर और गोल्डन मिक्स ये जूलरी काफी अलग और एंटीक नजर आ रही है।
वहीं इस आउटफिट के साथ अगर हिना खान के मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपने लुक को बैलेंस दिखाने के लिए मेकअप लाइट रखा है। सबटोन मेकअप करते हुए न्यूड लिपस्टिक, मस्कारा, हाइलाइटर और बालों का जूड़ा बनाया है।
आपको बता दें कि हाल ही में हीना का गाना ‘पत्थर वर्गी’ रिलीज हुआ है। बेहद ही इमोशनल ये सॉन्ग लोगों को काफी पसंद आ रही है और रिलीज़ होते ही यूट्यूब पर धमाल भी मचा रहा है।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!