टीवी और बॉलीवुड से जुड़ी हिना खान का स्टाइल और फैशन सेंस हमेशा लोगों को इम्प्रेस करने वाला होता है। एक्ट्रेस वेस्टर्न आउटफिट से लेकर हर तरह के एथनिक में हमेशा खूबसूरत दिखती हैं। हिना के एथनिक लुक में उनके शरारा अलग से ध्यान आकर्षित करने वाले होते हैं। गर्मी के दिनों में एक्ट्रेस के शरारा सेट लुक्स को किसी भी खास मौके के लिए स्टाइल किया जा सकता है।
मल्टीकलर कॉम्बिनेशन

हिना ने हाल ही में यलो शरारा के साथ रानी पिंक कलर की एम्ब्रॉयडर्ड कुर्ती और ग्रीन कलर में दुपट्टा स्टाइल किया है। हिना की तरह ऐसा ब्राइट कलर कॉम्बिनेशन वाला शरारा सेट मेहंदी के फंक्शन से लेकर किसी फैमिली फंक्शन, पूजा आदि में पहना जा सकता है।
प्रिंटेड शरारा सेट

हिना ने डिजाइनर शिल्पा राव के ब्रांड से व्हाइट पर ऑरेंज, ग्रे कलर के प्रिंट और लाइट सीक्विंस वर्क में शरारा सेट पहना है। एक्ट्रेस की तरह ऐसा लाइट वर्क वाला प्रिंटेड शरारा सेट किसी भी फंक्शन में स्टैंड आउट करने के लिए परफेक्ट है। गर्मियों में इस तरह के आउटफिट सूदिंग और कंफर्टेबल भी रहते हैं।
रैविशिंग रेड

हिना खान की तरह ऐसा गॉर्जियस सीक्विंन या मिरर वर्क वाला शरारा सेट अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें। ब्राइट रेड कलर में हिना का ये शरारा सेट दिन या रात, दोनों ही समय के खास मौकों पर स्टनिंग दिखेगा। इस तरह के शरारा सेट के साथ अपने मेकअप और एक्सेसरीज को बदलकर आप पार्टी रेडी लुक ्अपना सकती हैं।
मस्ट है व्हाइट

हिना की तरह ऐसा थ्रेड वर्क वाला व्हाइट शरारा सेट हर महिला के कलेक्शन में होना चाहिए। इस तरह के कॉटन शरारा सेट हमेशा कंफर्टेबल रहते रहैं और इन्हें पहनने पर पर्सनैलिटी में शालीनता भी नजर आती है।
शरारा सेट गर्मियों में सेलेब्स के लिस्ट में अकसर टॉप पर रहता है। ये स्टाइलिश होने के साथ एलीगेंट और कंफर्टेबल भी दिखते हैं।