बिग बॉस में हिना खान ने रफल साड़ी पहन लूट लिया फैंस का दिल, देखिए उनका ये देसी लुक
हिना खान ने बिग बॉस के घर से अपने फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें शो के तीसरे दिन उन्होंने रफल साड़ी पहनीं है।
बात करें अगर हिना खान के साड़ी लुक की तो उन्होंने एक इंडो वेस्टर्न मल्टीकलर प्रिंट की डिजाइनर साड़ी पहनी हुई है। इसमें प्लेन ब्लैक कलर का पल्लू है, जिसमें सुनहरे धागों की जिगजैग डिजाइन का बॉर्डर बना हुआ है। साथ में उन्होंने एसमेट्रिक प्रिंट का शाइनी फुल ब्लाउज कैरी किया है जो उनकी साड़ी के निचले हिस्से से मैच कर रहा है। इसे रफल साड़ी भी कहते हैं और ये पल्लवी जयपुरी के डिजाइनहाउस की है।
इस साड़ी के साथ उन्होंने एक्सेसरीज के तौर पर सिर्फ हैवी पर्ल ईयररिंग्स पहने हैं, जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है। इस ट्रेडीशनल लुक के साथ हिना खान का मेकअप भी बेहद डीसेंट है।
हिना ने अपने ट्रेडीशनल ड्रेस को देखते हुए न्यूड मेकअप लुक अपनाया था। उनके चेहरे पर सिर्फ पीच कलर की लिपस्टिक और आंखों पर लगा ब्लैक लाइनर ही नजर आ रहा था। हेयरस्टाइल के नाम पर उन्होंने मेसी बन बनाया हुआ।
बता दें, हिना खान बिग बॉस के 11वें सीजन में दिखाई दी थीं। हालांकि, शो के विनर का खिताब शिल्पा शिंदे ने जीता था। वो बिग बॉस के 13वें सीजन में घर के अंदर कई बार मेंटर बनकर गई थीं, लेकिन बिग बॉस 14 में उनकी काफी अहम भूमिका है। इस सीजन में वो बतौर तूफानी सीनियर नज़र आ रही हैं। उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान भी घर के अंदर दाखिल हुए हैं।